झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पेट्रोल पंप पर लूटपाट की कोशिश, पाकुड़ में हुई वारदात - सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाकुड़

पाकुड़ में अपराधियों ने पेट्रोल पंप लूटने की कोशिश की. जिसमें वो नाकाम रहे(Criminals failed to rob petrol pump). जिसके बाद पंप कर्मियों से मारपीट कर वो फरार हो गए.

Attempted robbery at petrol pump pakur
पेट्रोल पंप पर लूटपाट की कोशिश

By

Published : Sep 5, 2022, 4:03 PM IST

Updated : Sep 5, 2022, 7:32 PM IST

पाकुड़ : जिले में पेट्रोल पंप पर लूट की घटना को अंजाम देने आए अपराधी अपने मंसूबे में नाकाम रहे(Criminals failed to rob petrol pump in Pakur ). जिसके बाद अपराधियों ने बम फोड़ा और वहां से फरार हो गए. घटना हाथीगांव की है. लूटपाट की घटना को अंजाम देने में असफल रहे अपराधियों ने पेट्रोल पंप के कर्मियों के साथ मारपीट की और दो देसी बम फोड़ा. घटना में चार पंप कर्मी घायल हो गए हैं. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक हाथीगढ़ गांव के निकट मुर्मू फिलिंग स्टेशन में 6-7 की संख्या में अपराधी लूटपाट करने पहुंचे. पेट्रोल पंपकर्मियों और अपराधियों के बीच मारपीट हुई. जिसमें पंप कर्मी मोनू हांसदा, छुतार मुर्मू, मंगल मरांडी एवं कमलेश हांसदा घायल हो गए. जब अपराधियो पर पंप कर्मी भारी पर गए तो उनलोगों ने दो देसी बम फोड़ा और वहां से सभी अपराधी बाइक से फरार हो गए.

देखें पूरी खबर

मामले की सूचना मिलते ही हिरणपुर थाने की पुलिस पहुंची और चारों घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. इस मामले में थाना प्रभारी हिरणपुर अमर कुमार मिंज ने बताया कि 6-7 की संख्या में हथियारों से लैस अपराधी पेट्रोल पंप में लूटपाट की घटना को अंजाम देने के लिए आए थे. लेकिन पंप कर्मी के साथ हुई मारपीट के बाद सभी फरार हो गए. थाना प्रभारी ने बताया कि इस घटना में चार कर्मी घायल भी हुए हैं. उन्होंने बताया कि अपराधियों ने भागने के क्रम में दो देसी बम भी फोड़े हैं. उन्होंने बताया कि पेट्रोल पंप की सीसीटीवी कैमरे का फुटेज खंगाला जा रहा है.

Last Updated : Sep 5, 2022, 7:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details