झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड में जल्द होगी 30 हजार शिक्षकों की बहाली, जिन टीचरों की पत्नी दूसरे जिले में हैं पदस्थापित उनका किया जाएगा ट्रांसफर

30 thousand teachers will be reinstated. झारखंड में जल्द ही तीस हजार शिक्षकों की बहाली होगी. ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि उनकी सरकार शिक्षा के क्षेत्र में बहुत काम कर रही है और ये कोशिश कर रही है कि हर बच्चा स्कूल जाए.

30 thousand teachers will be reinstated in Jharkhand
30 thousand teachers will be reinstated in Jharkhand

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 2, 2023, 4:44 PM IST

Updated : Dec 2, 2023, 6:24 PM IST

ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम का बयान

पाकुड़: झारखंड में बच्चों को अच्छी शिक्षा देने का प्रयास महागठबंधन की सरकार कर रही है. जल्द यहां विद्यालयों में शिक्षकों की कमी को दूर किया जाएगा ताकि बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल सके और यहां के बच्चे शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ सके. ये बातें राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने पाकुड़ में कही.

ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि जल्द शिक्षकों की कमी को दूर किया जाएगा. इसके लिए पहल की जा रही है. मंत्री ने कहा कि राज्य में 30 हजार शिक्षकों की बहाली की जाएगी. कई ऐसे शिक्षक हैं जिनकी पत्नी दूर जिलों में जॉब कर रहे हैं वैसे शिक्षकों को निकट जिलों में पदस्थापन किया जाएगा. मंत्री ने कहा कहा कि कोई भी ऐसे शिक्षक जो मेडिकल का बहाना बनाकर जिला बदलने का प्रयास करेगा उसके लिए जांच की जाएगी और उसके बाद ही स्थानांतरण किया जाएगा.

संथाल परगना के पाकुड़, दुमका और गोड्डा जिले में फैले मलेरिया को लेकर बाबूलाल मरांडी ने इन इलाकों में विकास नहीं करने के आरोप लगाए थे. उन आरोपों को लेकर मंत्री ने कहा कि जहां-जहां मलेरिया या अन्य बीमारी फैली है वहा पर प्रशासनिक अधिकारी और स्वास्थ्य विभाग काम कर रहा है. भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं रह गया है, इसलिए उनके नेता बेकार के आरोप लगा रहे हैं. मंत्री ने कहा कि बीमारी कोई पार्टी या दल लेकर नहीं आती है बल्कि हो जाती है. मंत्री ने कहा कि जहां तक क्षेत्र के विकास की बात है तो महागठबंधन की सरकार हर संभव प्रयास कर रही है. इस इलाके में उनकी सरकार ने जितना विकास किया गया है वह किसी सरकार ने नहीं किया.

ये भी पढ़ें:

Last Updated : Dec 2, 2023, 6:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details