पाकुड़: बिना मास्क लगाए घरों से बाहर निकलने वालों के खिलाफ प्रशासन ने जबरदस्त अभियान चलाया. अभियान के दौरान दर्जनों बाइक और ऑटो चालक को पकड़ा गया है. उससे जुर्माना की राशि वसूलने के बाद उसे हिदायत देकर छोड़ा गया. अभियान का नेतृत्व एसडीओ प्रभात कुमार कर रहे थे.
बिना मास्क घूमने वालों के खिलाफ प्रशासन सख्त, कई वाहन चालकों को भरना पड़ा जुर्माना
पाकुड़ में लगातार कोरोना के केस बढ़ने से पुलिस और प्रशासन अलर्ट हो गई है. अभियान के दौरान दर्जनों बाइक चालक और ऑटो चालकों को बिना मास्क के पाया गया. इसके साथ ही कई ऑटो और बाइक में ओवर लोड भी पाया गया. वैसे वाहन चालकों से जिला परिवहन पदाधिकारी ने जुर्माना वसूला है.
ये भी पढे़ं-कोरोना संक्रमण पहुंचा स्टेट सेक्रेटेरिएट प्रोजेक्ट बिल्डिंग, एहतियातन सील हुए होम डिपार्टमेंट के चार कमरे
अभियान का नेतृत्व कर रहे एसडीओ प्रभात कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए प्रशासन के स्तर से कई बार लोगों को जागरूक करने के साथ साथ हिदायत भी दी गयी, लेकिन कुछ वैसे लोग है जो मानते ही नहीं. उन्होंने बताया कि जारी शर्तों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ प्रशासन अभियान चला रही है और जुर्माना भी वसूला जा रहा है. उन्होंने कहा कि यह अभियान जिले में लगातार चलता रहेगा.