पाकुड़ : मालपहाड़ी ओपी क्षेत्र के सुंदरपहाड़ी में हादसा हो गया. यहां खदान में काम कर रहे मजदूरों पर पत्थर गिर गया. इसमें एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़ें-कोडरमा के नवलशाही पत्थर खदान में हादसा, चट्टान के नीचे दब गया मजदूर
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सुंदरपहाड़ी पत्थर औद्योगिक क्षेत्र में रागदा मुर्मू की पत्थर खदान है. इसमें तीन मजदूर ड्रिलिंग का कार्य कर रहे थे. इसी दौरान कंपन होने से पहाड़ी के ऊपरी हिस्से से एक पत्थर का बड़ा टुकड़ा गिर गया. इस दौरान वहीं ड्रिल कर रहे तीनों मजदूर पत्थर की चपेट में आ गए जिससे तीनों मजदूर ऊंचाई से नीचे गिर गए. इस हादसे में घटना स्थल पर ही 40 वर्षीय अताबुल शेख की मौत हो गई.