झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पाकुड़ में 4 कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप, सदर अस्पताल में इलाज शुरू

पाकुड़ में रविवार को चार कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. कोरोना पॉजिटव पाए जाने के बाद प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गया. पाकुड़ अब तक ग्रीन जोन में था और कोरोना पॉजिटिव का यह पहला मामला आया है.

4 new corona positive case in pakur
पाकुड़ सदर अस्पताल

By

Published : May 25, 2020, 8:11 AM IST

पाकुड़: जिले में रविवार को 4 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. कोरोना पॉजिटव पाए जाने के बाद प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गया. पाकुड़ जिला अब तक ग्रीन जोन में था और कोरोना का पॉजिटिव का यह पहला मामला आया है. पहली बार इतनी संख्या में कोरोना मरीज मिलने से प्रशासन में खलबली मच गई है.

ये भी पढ़ें-धनबाद में पत्नी और मासूम बेटी की हत्या के बाद युवक ने खुद को लगाई फांसी, जांच में जुटी पुलिस

सिविल सर्जन ने बताया कि पाए गए कोरोना पोजेटिव मरीजों में 2 पुरुष और एक महिला समेत एक बच्चा शामिल है. उन्होंने बताया कि सभी का इलाज सदर अस्पताल में किया जाएगा. सिविल सर्जन ने बताया कि सभी गोड्डा जिले के निवासी हैं, जबकि महिला का मायका पाकुड़ जिले में है. बता दें कि पाकुड़ जिला अब तक ग्रीन जोन में था और कोरोना के 4 पॉजिटिव मिलने का यह पहला मामला आया है. पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद सिविल सर्जन डॉ रामदेव पासवान ने ईटीवी भारत को फोन कर मामले की जानकारी दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details