पाकुड़: झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसायटी द्वारा 211 स्वयं सहायता समूहों के बीच 2 करोड़ 11 लाख रुपये ऋण राशि भी बांटे गए. इस अवसर पर जिला प्रशासन ने उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया साथ ही सैकड़ों महिलाओं का वित्त पोषण भी किया.
महिला समाज कल्याण विभाग कि ओर से आयोजित इस कार्यक्रम के उद्घाटन में डीसी कुलदीप चौधरी, जिला परिषद अध्यक्ष बाबूधन मुर्मू, डीडीसी रामनिवास यादव के अलावे नगर परिषद अध्यक्ष संपा साहा और बीडीओ निशा कुमारी सिंह संयुक्त रूप से उपस्थित रहे. उन क्षेत्रों में काम करने वाली ग्रामीण महिलाओं के साथ-साथ पुलिस और सिविल प्रशासन से जुड़े महिला कर्मियों और अधिकारियों को भी सम्मानित किया गया.