लोहरदगा: जिले के कैरो थाना क्षेत्र में एक युवक की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है. युवक का शव एक वीरान स्थान पर पाया गया है. युवक को एक गोली मारी गई है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पूरे मामले की जांच की जा रही है. परिजनों का बयान भी दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें:Lohardaga News: मुहर्रम को लेकर प्रशासन सतर्क, सुरक्षा व्यवस्था के तहत जिले को 23 जोन में बांटा
ससुराल में रह रहा था युवक: युवक की पहचान बैजू साहू के पुत्र सत्येंद्र साहू के रूप में हुई है. सत्येंद्र पिछले छह साल से कैरो थाना क्षेत्र के खरता गांव स्थित अपने ससुराल में रह रहा था. सत्येंद्र मूल रूप से लातेहार जिला के चंदवा थाना क्षेत्र के मसियातू गांव का रहने वाला था.
सेमर बगीचे से शव बरामद:बताया जाता है कि सत्येंद्र की एक गोली मारकर हत्या की गई है. उसका शव घर से काफी दूर सेमर बगीचे से बरामद किया गया है. हालांकि घटना को किसने अंजाम दिया और हत्या के पीछे की वजह क्या है, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है.
परिजनों के नहीं रुक रहे आंसू:पुलिस हर एक बिंदु पर जांच करते हुए आगे की कार्रवाई कर रही है. घटना को लेकर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. हत्या की इस वारदात से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. इस घटना से गांव वाले भी हैरान हैं. ग्रामीण यह कह रहे हैं कि उन्हें यकीन नहीं हो रहा कि कोई युवक की गोली मारकर हत्या कर सकता है. इस युवक की किसी से दुश्मनी ही नहीं थी. इस घटना को जरूर गांव के बाहर के किसी व्यक्ति ने अंजाम दिया है.