लोहरदगा: लॉकडाउन में भले ही पूरा देश बंद है, लेकिन मानवता के दरवाजे आज भी खुले हुए हैं. लोहरदगा में युवाओं की एक टोली ने लगभग डेढ़ सौ गरीब परिवारों को मदद करने में जुटे हुए हैं. इसे लेकर एक अभियान चलाया जा रहा है, जिसकी शुरुआत कुछ समाजसेवियों ने की है. इस अभियान में कई युवा भी जुड़े हुए हैं.
शहर में युवाओं की एक टोली ने अंबेडकर नगर क्षेत्र में गरीब परिवारों को हर संभव सहयोग देने के लिए अभियान की शुरुआत की है. उनका मकसद है कि कोई भी गरीब परिवार भूखा न सोए. अभियान के तहत युवा टोली ने लगभग 150 परिवारों तक खाद्यान्न सामग्री और दवा पहुंचाई. यह टोली 14 अप्रैल तक इस अभियान में तन, मन और धन से लगे रहेंगे.
अभियान की शुरुआत समाजसेवी सुमित राय, समाजसेवी दिनेश अग्रवाल ने की है, जिसमें कई युवा भी सहयोग कर रहे हैं. इनलोगों ने गरीब परिवारों को दो किलो आटा, चावल, दाल, आलू, प्याज का पैकेट दिया.