लोहरदगा: जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र में गुरुवार को भीषण सड़क दुर्घटना हुआ, जिसमें एक युवक की मौत हो गई है. दुर्घटना के बाद स्थानीय लोग पहुंचे और आनन-फानन में घायल युवक को इलाज के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डाॅक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया. इसके बाद शव को परिजनों को सौंप दिया.
लोहरदगा: सड़क दुर्घटना में एक बाइक सवार युवक की मौत, मोटरसाइकिल चलाते वक्त नहीं पहना था हेलमेट - Garhksamar village of Senha police station area
लोहरदगा के सेन्हा थाना क्षेत्र में गुरुवार को भीषण सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें एक युवक की मौत हो गई है. युवक शादी समारोह से घर लौट रहा था, तभी रानीगंज बाजार के समीप मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गई. उसने हेलमेट नहीं पहना था इसलिए उसके सिर में गंभीर चोट आई थी. कहा जा रहा है कि अगर युवक ने हेलमेट पहना होता तो उसकी जान बच सकती थी.
यह भी पढ़ेंःइटकी थाना क्षेत्र के गर्ल्स स्कूल में युवक की पत्थर से कूच कर हत्या, ट्रैक पर मिला एक और शव
मोटरसाइकिल में घर लौट रहा था युवक
सेन्हा थाना क्षेत्र के गढ़कसमार गांव का रहने वाला युवक विक्की उरांव अपने मित्र के साथ मोटरसाइकिल से घर लौट रहा था. इसी दौरान रानीगंज बाजार के समीप मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गई और मोटरसाइकिल पर पीछे बैठे विक्की उरांव को सिर में गंभीर चोट लगी थी. स्थानीय लोगों ने घायल विक्की को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन रास्ते में ही मौत हो गई. कहा जा रहा है कि अगर युवक ने हेलमेट पहना होता तो शायद उसकी जान बच सकती थी. इस हादसे के बाद युवक के घर में मातम पसरा हुआ है. बताया जा रहा है कि विक्की एक विवाह समारोह में शामिल होने बरही गांव गया था और वहीं से लौट रहा था. शादी समारोह से लौटते समय मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गई. पुलिस ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजन को सौंप दिया हैं. इसके साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी गई है.