लोहरदगा: जिला में एक दर्दनाक सड़क हादसा (road accident in Lohardaga) हुआ है. रक्षा बंधन के मौके पर अपने भाई को राखी बांधने जा रही महिला की सड़क दुर्घटना में मौत (Woman going to tie rakhi to brother died) हो गई है. यह घटना जिला के भंडरा थाना क्षेत्र के सेंगरा टोली के पास हुई है. मारुति वैन ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिसकी वजह से महिला की मौत (woman died in road accident) हो गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
सूनी रह गयी भाई की कलाई, राखी बांधने जा रही महिला की सड़क दुर्घटना में मौत - लोहरदगा में सड़क हादसा
रक्षा बंधन के दिन एक भाई की कलाई सूनी ही रह गयी. लोहरदगा में सड़क दुर्घटना (road accident in Lohardaga) ने एक भाई से उसकी बहन छीन ली. जिला में भंडरा थाना क्षेत्र में भाई को राखी बांधने जा रही महिला की सड़क दुर्घटना में मौत (sister died in road accident) हो गयी.
इसे भी पढ़ें- Road Accident in Ranchi: रांची में तीन बच्चों की मौत, लोगों ने किया सड़क जाम
महिला की हुई मौत, पुत्र घायलः जिला के कैरो थाना क्षेत्र के उतका गांव निवासी भैरव साहू की पत्नी कलावती देवी अपने भाई को राखी बांधने जा रही थी. वो अपने पुत्र संदीप कुमार साहू के साथ मोटरसाइकिल से भंडरा के रास्ते लोहरदगा शहरी क्षेत्र के छतर बगीचा स्थित अपने भाई के घर जा रही थी. इसी दौरान भंडरा थाना क्षेत्र के सेंगरा टोली के सभी विपरीत दिशा से आ रही मारुति वैन ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में महिला की मौत (sister died in road accident) हो गई जबकि उसका पुत्र संदीप कुमार साहू घायल हो गया.
इस घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने तत्काल महिला को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां पर चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर किया था. इसी दौरान उसकी मौत हो गई. इस घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. रक्षाबंधन के मौके पर इस घटना को लेकर परिवार सदमे में है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. रक्षा बंधन के पावन मौके पर इस हादसे ने पूरे परिवार को झकझोकर रख दिया. वहीं इस घटना से इलाके में मातम पसर गया है.