झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लोहरदगा में नहाने के दौरान एक महिला की हुई मौत, 15 दिनों में डूबने से छठी मौत - लोहरदगा न्यूज

लोहरदगा के कुडू थाना क्षेत्र में एक महिला की डोभा में डूबने से मौत हो गई. महिला अपनी बेटी के साथ नहाने के लिए डोभा में गई हुई थी. जबकि महिला का पति किसी दूसरे गांव में गया हुआ था.

woman died while taking bath in Lohardaga
woman died while taking bath in Lohardaga

By

Published : May 30, 2023, 1:17 PM IST

लोहरदगा: जिले में आश्चर्यजनक रूप से पिछले 15 दिनों के दौरान डूबने से लोगों की मौत हो रही है. पिछले 15 दिनों में छह लोगों की मौत डूबने की वजह से हो चुकी है. जिसमें 5 बच्चे शामिल हैं. जबकि एक महिला की इस बार मौत डूबने की वजह से हुई है. यह घटना लोहरदगा जिले के कुडू थाना क्षेत्र की है. महिला की मौत के मामले को लेकर पुलिस जांच में जुट गई है. हर एक बिंदु पर पड़ताल की जा रही है.

ये भी पढ़ेंःडोभा में डूबने से दो भाइयों की मौत, नहाने के दौरान हादसा

बच्ची के सामने डूब गई उसकी मांःलोहरदगा जिले के कुडू थाना क्षेत्र में इस बार एक महिला की डोभा में डूबने से मौत हुई है. महिला के साथ उसकी बच्ची भी नहाने के लिए डोभा में गई हुई थी. इसी दौरान बच्ची के सामने ही उसकी मां डोभा में डूब गई. जिससे उसकी मौत हो गई. घटना लोहरदगा जिले के कुडू थाना क्षेत्र के जोंजरो गांव की है.

कुडू थाना क्षेत्र के जोंजरो गांव निवासी सेराजुल अंसारी की पत्नी अफसरी खातून (35 वर्ष) अपनी पुत्री सुहाना परवीन के साथ कपड़ा धोने और नहाने के लिए जोंजरो डोभा गई हुई थी. जबकि सेराजुल अंसारी किसी काम से सुकुरहुट्टू गया हुआ था. जब वह सुकुरहुट्टू से जोंजरो के रास्ते ही घर वापस लौट रहा था, तो उसने देखा कि जोंजरो डोभा के पास भीड़ लगी हुई है. भीड़ देखकर वह वहां रुक गया और वहां पहुंचा तो उसने अपनी पत्नी अफसरी खातून को डोभा के पिंड में लिटाया हुआ पाया. ग्रामीणों ने बताया कि डोभा में डूबने से अफसरी खातून की मौत हो गई है. जिसके बाद मामले की सूचना कुडू थाना पुलिस को दी गई. कुडू थाना की पुलिस अवर निरीक्षक जोस्फीना हेमरोम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के उपरांत स्वजनों को सौंप दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details