झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

5 साल से चल रहा था प्रेम प्रसंग, अब महिला का कुएं से मिला शव, प्रेमी पर हत्या का आरोप - सेन्हा थाना

लोहरदगा के सेन्हा थाना क्षेत्र के बरही गांव की रहने वाली महिला वीणा देवी का शव गांव के एक कुएं से बरामद किया गया है. बताया जा रहा है कि महिला का गांव के ही एक शख्स से 5 सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. फिलहाल प्रेमी फरार है. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

महिला का शव

By

Published : Oct 15, 2019, 4:16 PM IST

लोहरदगा: जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र के बरही गांव की रहने वाली वीणा देवी का शव गांव के ही चंदरु महतो के कुएं से बरामद किया गया है. वीणा देवी पिछले रविवार से अपने घर से लापता थी. परिजनों ने काफी खोजबीन भी की थी पर महिला का कोई पता नहीं चल सका था. जिसके बाद सेन्हा थाना पुलिस को मामले की सूचना भी दी गई थी.

देखें पूरी खबर

शरीर पर जख्म के निशान
मंगलवार को गांव के कुएं में शव देखकर ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना सेन्हा थाना पुलिस को दी. जिसके बाद सेन्हा थाना पुलिस, मुखिया, जिला परिषद सदस्य मौके पर पहुंचे. शव को ग्रामीणों की सहायता से कुएं से बाहर निकाला गया. शव के सिर और चेहरे पर जख्म के गंभीर निशान हैं.

ये भी पढ़ें-12 साल से फरार नक्सली चढ़ा पुलिस के हत्थे, आंध्र प्रदेश में रह रहा था छिपकर

कुएं से मिला शव
ग्रामीणों ने पुलिस से कहा कि इस महिला का गांव के ही एक संजय महतो नाम के युवक के साथ पिछले 5 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. महिला के पति की मौत 7 साल पहले हो चुका है. महिला और संजय के बीच प्रेम प्रसंग को लेकर गांव में दो बार बैठक भी हुई थी. जिसमें दोनों को ग्रामीणों ने कड़ी चेतावनी दी थी. साफ लफ्जों में कहा गया था कि दोनों को एक साथ देखा गया तो परिणाम गंभीर होंगे. बावजूद इसके दोनों के व्यवहार में कोई परिवर्तन नहीं आया. इसी बीच रविवार से महिला लापता हो गई. मंगलवार की सुबह गांव के कुएं से उसका शव मिला.

ये भी पढ़ें-मरीज की मौत के बाद परिजनों का अस्पताल में हंगामा, डॉक्टर के खिलाफ कराया FIR

पुलिस कर रही छापेमारी
इधर, घटना के बाद से कथित प्रेमी भी फरार हो गया है. फिलहाल पुलिस उसकी गिरफ्तारी को लेकर संभावित जगहों पर छापेमारी कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details