झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लोहरदगा: दो पुलिस पदाधिकारी समेत छह लोगों की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, स्वास्थ्य विभाग की बढ़ी चिंता

लोहरदगा में रविवार को दो पुलिस पदाधिकारी सहित कुल 6 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसके बाद शहर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 72 हो गई है. जबकि 50 लोग स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं.

two police officers and 6 people corona report came positive in lohardaga
दो पुलिस पदाधिकारी समेत छह लोगों का कोरोना रिपोर्ट आया पॉजिटिव

By

Published : Jul 5, 2020, 3:42 PM IST

लोहरदगा: शहर में कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति अब बेहद चिंताजनक होने लगी है. कोरोना वायरस संक्रमण के लगातार नए मामले सामने आने के बाद शहर के मुख्य चौराहा पावरगंज चौक को कंटेंटमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. इसके अलावा नेहरू युवा केंद्र गली और दुर्गाबाड़ी लेन को भी सील कर दिया गया है. लोहरदगा में रविवार को दो पुलिस पदाधिकारी सहित कुल 6 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसकी वजह से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है.

दो पुलिस पदाधिकारी समेत छह लोगों की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव
लोहरदगा में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 72 हो चुकी है. जबकि 50 लोग स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. जिले में अब एक्टिव कोरोना पॉजिटिव केस 22 है. जिले में पहली बार किसी स्थानीय व्यक्ति के कोरोना वायरस होने का मामला पिछले शुक्रवार को सामने आया था. इसके बाद उस संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने वाले चार अन्य लोग भी पॉजिटिव हो चुके हैं.

पढ़ें:पीएम मोदी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को किया संबोधित, कई मुद्दों पर हुई चर्चा

जिला प्रशासन ने एहतियात बरतते हुए पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में टीम गठित करते हुए कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग और सैंपलिंग का कार्य तेज कर दिया है. क्षेत्र में स्थित बैंक, दवा दुकान, पैथोलॉजी, स्टेशनरी और हार्डवेयर दुकान के साथ प्रदूषण केंद्र में भी ताला लगा दिया है. संक्रमित क्षेत्र में किसी को भी आने-जाने की अनुमति नहीं है. जिले में वर्तमान में दो कंटेनमेंट जोन घोषित क्षेत्र हैं. इसमें एक कुडू प्रखंड के जिमा महुआ टोली गांव को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. जबकि दूसरा शहर का पावरगंज चौक का इलाका है. यहां पुलिस बल और दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है. सदर थाना के 2 पुलिस पदाधिकारी सहित कुल 5 लोगों के कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद सदर थाना में किसी के भी प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. सदर थाना को भी सील किया जा चुका है.

सदर थाना में मिले कुल 4 कोरोना पॉजिटिव

लोहरदगा शहर में कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति बेहद चिंताजनक हो चुकी है. शहर के मुख्य चौराहा पावरगंज चौक को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. सदर थाना में भी किसी को आने-जाने की अनुमति नहीं है. सदर थाना को सील किया जा चुका है. दो पुलिस पदाधिकारी सहित सदर थाना के कुल 4 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details