झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

अलग अलग घटनाओं में दो की मौत, नाबालिग ने की आत्महत्या, लापता बुजुर्ग का मिला शव

लोहरदगा में छात्रा सहित दो लोगों की मौत (Two people died) हो गयी है. दो अलग अलग घटनाओं ने इनकी जान गयी है. ये दोनों मामले सेन्हा थाना क्षेत्र (senha police station) के हैं. एक में छात्रा ने आत्महत्या (minor girl commits suicide) की है. दूसरे मामले में लापता बुजुर्ग का शव बरामद हुआ है.

Two people including student died in Lohardaga
लोहरदगा

By

Published : Aug 16, 2022, 1:49 PM IST

लोहरदगा: जिला में सेन्हा थाना क्षेत्र (senha police station) के अलग-अलग स्थानों में दो लोगों की मौत की (Two people died) हुई है. जिसमें एक नाबालिग छात्रा भी शामिल है. मरने वालों में एक 16 साल की छात्रा और एक 60 वर्ष का वृद्ध भी शामिल है. पहली घटना सेन्हा थाना क्षेत्र के फूलझर नहर की है जबकि दूसरी घटना चांदकोपा गांव की है. सूचना मिलने के बाद पुलिस दोनों ही मामलों की जांच में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें- तेनुघाट उपकारा के कैदी की मौत, इलाज के दौरान तोड़ा दम


छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कीः जिला के सेन्हा थाना इलाके के बदला पंचायत के चांदकोपा गांव में एक छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. चांदकोपा गांव निवासी राजेंद्र गरेड़ी की पुत्री ने अपने घर के छत से दुपट्टे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या (minor girl commits suicide) कर ली है. छात्रा शहरी क्षेत्र के एक स्कूल में प्लस टू की 12वीं की छात्रा थी. घटना के समय घर में कोई भी मौजूद नहीं था. माता-पिता खेत में काम करने के लिए गए हुए थे. जब वह वापस लौटे तो अपनी बेटी को फांसी के फंदे से लटकता हुआ पाया. जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई. अब पुलिस इस मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. परिजन घटना के कारण को लेकर कोई भी जानकारी नहीं दे पा रहे हैं.

लापता बुजुर्ग का शव बरामदः दूसरी घटना सेन्हा थाना के फूलझर में हुई है. जहां से एक वृद्ध का शव बरामद किया गया है. शव की पहचान सेन्हा थाना के अरु पतराटोली निवासी दल्ले उरांव के रूप में हुई है. दल्ले उरांव विगत शुक्रवार से ही लापता था. परिजनों द्वारा काफी खोजबीन के बावजूद उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पा रही थी. इसी बीच नहर से उसका शव बरामद किया गया है.


इस क्षेत्र में दो लोगों की मौत से क्षेत्र में मातम पसर गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. सूचना मिलने के बाद पुलिस जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. सेन्हा थाना के अलग-अलग क्षेत्रों में यह घटनाएं हुई है. जांच के बाद ही मौत के मामलों की असली वजह सामने आ सकेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details