झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लोहरदगा में PLFI के दो उग्रवादी गिरफ्तार, पुल निर्माण की साइट पर चलाई थी गोली - लोहरदगा में पीएलएफआई के दो उग्रवादी गिरफ्तार

लोहरदगा में PLFI के दो उग्रवादियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पिछले तीन सालों से पुलिस इसकी तलाश कर रही थी. इन उग्रवादियों पर फायरिंग करने, उग्रवादी पर्चा चिपका कर दहशत फैलाने और विकास कार्यों को बाधित करने का आरोप है.

two naxalites of PLFI arrested in lohardaga
उग्रवादी गिरफ्तार

By

Published : Jul 4, 2021, 5:53 PM IST

लोहरदगा: जिले में PLFI के दो उग्रवादी गिरफ्तार हुए हैं. इन दोनों उग्रवादियों की तलाश पुलिस साल 2018 से कर रही थी. पुलिस को लगातार चकमा देकर दोनों उग्रवादी फरार चल रहे थे. इसी बीच पुलिस को गुप्त सूचना मिली और पुलिस ने दोनों उग्रवादियों को धर दबोचा.

ये भी पढ़ें-लोहरदगाः पुलिस के हत्थे चढ़े PLFI के 4 उग्रवादी, बड़ी वारदात को अंजाम देने की कर रहे थे तैयारी


पुल निर्माण योजना में मचाई थी दहशत
भंडारा थाना पुलिस ने जिन दो पीएलएफआई के उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है, उन दोनों उग्रवादियों ने पुल निर्माण योजना में दहशत मचाई थी. दोनों ने भंडरा थाना क्षेत्र के नंदनी पुल निर्माण योजना में पहुंचकर फायरिंग की थी. इसके साथ ही उग्रवादी पर्चा चिपकाते हुए लेवी की मांग भी की थी. मामले में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद PLFI के दोनों उग्रवादी फरार चल रहे थे. इसी बीच पुलिस को गुप्त सूचना मिली की पीएलएफआई उग्रवादी रांची जिले के गढ़गांव स्थित अपने घर आया हुआ है. पुलिस ने टीम गठित करते हुए छापेमारी की और दोनों उग्रवादियों को गिरफ्तार कर लिया.


पुलिस मान रही है बड़ी कामयाबी

PLFI उग्रवादियों के खिलाफ अभियान में लोहरदगा पुलिस इसे अपनी बड़ी कामयाबी मान रही है. 15 जून को भी पुलिस ने पीएलएफआई के चार उग्रवादियों को गिरफ्तार किया था. ये चारों पहले से ही पुलिस की राडार पर थे. इन लोगों पर हत्या सहित अन्य मामले विभिन्न थानों में दर्ज थे. जब पुलिस को पता चला कि उग्रवादी जिले के कुड़ू में पहुंचे हैं तो पुलिस हरकत में आई और उन्हें गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में उग्रवादियों ने पुलिस को बताया है कि वे डालटेनगंज में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे. हालांकि, पुलिस ने इस बात का खुलासा नहीं किया था कि उग्रवादी किस घटना को अंजाम देना चाहते थे. उस गिरफ्तारी के बाद पुलिस लगातार छापेमारी अभियान चला रही है. ये उनकी सतर्कता का ही नतीजा है कि अब दो नक्सली गिरफ्तार हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details