झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लोहरदगाः PLFI के दो नक्सली गिरफ्तार, लंबे समय से थी पुलिस को तलाश

लोहरदगा के सेन्हा थाना पुलिस ने पीएलएफआई नक्सली संगठन के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से एक पिस्टल और 10 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. दोनों पर विकास कार्यों में बाधा पहुंचाने, ट्रैक्टर फूंकने सहित कई मामले दर्ज हैं. पुलिस को लंबे समय से इनकी तलाश थी.

plfi naxalites in lohardaga
दो नक्सली गिरफ्तार

By

Published : Sep 4, 2020, 6:42 PM IST

लोहरदगाः जिले की पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. दरअसल पुलिस ने जिले में विकास योजना में बाधा पहुंचाने, ट्रैक्टर जलाने सहित कई मामलों में फरार चल रहे पीएलएफआई के दो नक्सलियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके पास से हथियार और कारतूस भी बरामद किए गए हैं. पुलिस ने योजनाबद्ध रूप से घेरकर नक्सलियों को दबोचा है.

देखें पूरी खबर
एसपी को मिली थी सूचनाजिले के सेन्हा थाना अंतर्गत फूलझर नहर नाला सिंचाई परियोजना में फायरिंग कर दहशत फैलाने और मैना टोली में ट्रैक्टर चलाने के मामले में फरार चल रहे नक्सलियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. एसपी प्रियंका मीना को गुप्त सूचना मिली थी कि पीएलएफआई का नक्सली सेन्हा थाना क्षेत्र के चितरी डांडू गांव निवासी रोजन अंसारी का पुत्र अली हसन अंसारी उर्फ गोल्डन चितरी डांडू मोड़ के पास आया हुआ है. इसके बाद एसपी ने पुलिस निरीक्षक अवधेश कुमार, सेन्हा थाना प्रभारी वीरेंद्र एक्का के नेतृत्व में एक टीम गठित करते हुए छापेमारी का निर्देश दिया.

इसे भी पढ़ें-रांचीः योग प्रशिक्षक राफिया नाज को केस वापस लेने की मिली धमकी, व्यवहार न्यायालय में शिकायत दर्ज

दो नक्सली गिरफ्तार
पुलिस टीम ने छापेमारी कर अली हसन अंसारी उर्फ गोल्डन को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से एक पिस्टल और 10 जिंदा कारतूस बरामद किए गए. इसके बाद पूछताछ में अली हसन ने अपने साथी का नाम भी कबूल लिया. पुलिस की टीम ने बगडू थाना क्षेत्र के मेरले गांव में छापेमारी कर पीएलएफआई नक्सली नारायण साहू को भी गिरफ्तार कर लिया. दोनों नक्सलियों की लंबे समय से पुलिस को तलाश थी. इनकी गिरफ्तारी से पुलिस ने राहत की सांस ली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details