लोहरदगाः जिले की पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. दरअसल पुलिस ने जिले में विकास योजना में बाधा पहुंचाने, ट्रैक्टर जलाने सहित कई मामलों में फरार चल रहे पीएलएफआई के दो नक्सलियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके पास से हथियार और कारतूस भी बरामद किए गए हैं. पुलिस ने योजनाबद्ध रूप से घेरकर नक्सलियों को दबोचा है.
लोहरदगाः PLFI के दो नक्सली गिरफ्तार, लंबे समय से थी पुलिस को तलाश
लोहरदगा के सेन्हा थाना पुलिस ने पीएलएफआई नक्सली संगठन के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से एक पिस्टल और 10 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. दोनों पर विकास कार्यों में बाधा पहुंचाने, ट्रैक्टर फूंकने सहित कई मामले दर्ज हैं. पुलिस को लंबे समय से इनकी तलाश थी.
इसे भी पढ़ें-रांचीः योग प्रशिक्षक राफिया नाज को केस वापस लेने की मिली धमकी, व्यवहार न्यायालय में शिकायत दर्ज
दो नक्सली गिरफ्तार
पुलिस टीम ने छापेमारी कर अली हसन अंसारी उर्फ गोल्डन को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से एक पिस्टल और 10 जिंदा कारतूस बरामद किए गए. इसके बाद पूछताछ में अली हसन ने अपने साथी का नाम भी कबूल लिया. पुलिस की टीम ने बगडू थाना क्षेत्र के मेरले गांव में छापेमारी कर पीएलएफआई नक्सली नारायण साहू को भी गिरफ्तार कर लिया. दोनों नक्सलियों की लंबे समय से पुलिस को तलाश थी. इनकी गिरफ्तारी से पुलिस ने राहत की सांस ली है.