झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लोहरदगा में आसमानी बिजली का कहर, ठनका गिरने से दो की मौत - लोहरदगा

बारिश का मौसम शुरू होते ही, आसमान से पानी के साथ-साथ मौत भी बरसने लगी है. जिसके शिकार लोहरदगा में दो लोग हुए.

ठनका गिरने से मौत

By

Published : Jun 27, 2019, 5:53 PM IST

लोहरदगाः जिले के भंडरा थाना अंतर्गत भौंरो बलुआ टोली गांव में वज्रपात से दो ग्रामीणों की मौत हो गई. जबकि एक ग्रामीण गंभीर रूप से झुलस गया है. तीनों प्रधानमंत्री आवास योजना में मजदूरी कर रहे थे. उसी दौरान यह हादसा हुआ.

वीडियो में देखिए पूरी खबर

हादसे में एक शख्स गंभीर रूप से घायल है. उसे इलाज के लिए भंडरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. जहां चिकित्सकों द्वारा उसका प्राथमिक उपचार किया जा रहा है. ग्रामीण की स्थिति गंभीर बताई जा रही है.

बताया जा रहा है कि भंडरा थाना क्षेत्र के भौंरो बलुआ टोली गांव में कसपुर गांव के जगरनाथ उरांव, पांचू उरांव और चंद्रदेव उरांव प्रधानमंत्री आवास योजना में मजदूरी कर रहे थे. इसी दौरान बारिश के साथ वज्रपात हो गई. जिसकी चपेट में आने से जगरनाथ उरांव और पांचू उरांव की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि चंद्रदेव उरांव गंभीर रूप से झुलस गया. स्थानीय ग्रामीणों की सहायता से तत्काल तीनों को भंडरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां पर चिकित्सकों ने जगरनाथ और पांचू उरांव को मृत घोषित कर दिया. जबकि चंद्रदेव का प्राथमिक उपचार किया जा रहा है.
बता दें कि मंगलवार को भी लोहरदगा में एक महिला की मौत वज्रपात की चपेट में आने से हो गई थी. हर साल लोहरदगा में वज्रपात की चपेट में आने से कई लोगों की मौत हो जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details