झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

डोभा में डूबने से दो भाइयों की मौत, नहाने के दौरान हादसा - लोहरदगा न्यूज

लोहरदगा में डोभा में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई. घटना भंडरा थाना क्षेत्र की है. नहाने के दौरान यह हादसा हुआ.

Two brothers died due to drowning in Dobha
Two brothers died due to drowning in Dobha

By

Published : May 26, 2023, 12:41 PM IST

Updated : May 26, 2023, 2:45 PM IST

जानकारी देते परिजन

लोहरदगा: जिले में फिर एक बार दर्दनाक हादसा हुआ है. नहाने के दौरान डोभा में डूबने से दो भाइयों की मौत हो गई है. इस घटना के बाद दोनों बच्चों के घर में कोहराम मच गया है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. सूचना मिलते ही भंडरा थाना पुलिस मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. जिले में लगातार इस प्रकार की घटनाएं हो रही हैं.

ये भी पढ़ेंःLohardaga News: वो एकटक देखती रही, उसकी आखों के सामने तालाब में समा गए दो बच्चे!

दो भाइयों की मौत से गांव में मातमःदरअसल जिले के भंडरा थाना क्षेत्र के टोटो बड़का टोली गांव में भुतहा डोभा में डूबने से दो भाइयों की मौत हो गई है. स्थानीय निवासी कार्तिक उरांव के पुत्र श्रीकांत (8 वर्ष) और श्रीनाथ (10 वर्ष) के रूप में दोनों की पहचान हुई है. दोनों भाई नहाने के लिए डोभा में गए हुए थे. इसी दौरान दोनों की डूबने से मौत हो गई.

घर वालों को काफी देर बाद इसकी जानकारी हुई. जिसके बाद दोनों को डोभा से निकालकर इलाज के लिए भंडरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां पर चिकित्सकों ने जांच के उपरांत दोनों को मृत घोषित कर दिया है. इस घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. किसी को समझ में नहीं आ रहा कि आखिर ऐसा कैसे हो गया. दोनों भाइयों की मौत से पूरे गांव में मातम छा गया है. सूचना मिलते ही भंडरा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेजने की तैयारी की जा रही है. पुलिस ने परिजनों का बयान भी लिया है. साथ ही पूरे मामले की जांच और आगे की कार्रवाई भी की जा रही है.

लोहरदगा में फिर एक बार नहाने के दौरान हादसा हुआ है. दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई है. विगत दिन भी दो बच्चों की इसी प्रकार से तालाब में डूबने से मौत हो गई थी. पिछले एक सप्ताह के दौरान चार बच्चों की नहाने के दौरान डूबने से हुई मौत के बाद अब अभिभावक काफी सहमे हुए हैं. जिले में लगातार इस तरह की घटनाएं हो रही हैं. ज्यादातर घटनाएं नहाने के दौरान डूबने की वजह से ही हुई हैं.

Last Updated : May 26, 2023, 2:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details