लोहरदगाः सेन्हा थाना पुलिस ने बाइक चोरी के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से एक चोरी की बाइक भी बरामद की गयी है. पुलिस को लंबे समय से इनकी तलाश थी. हर बार यह पुलिस को चकमा देकर फरार हो जाते थे. इस बीच पुलिस ने घेराबंदी करते हुए इन दोनों अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
ये भी पढ़ें-जामताड़ाः एसपी आवास के सामने बंद घर में चोरी, लाखों के सामान पर किया हाथ साफ
मामले में अनुसंधान के क्रम में मिली सफलता
पुलिस चोरी के मामले में कांड संख्या 118/20 में अनुसंधान कर रही थी. इस मामले में 26 मार्च 2021 को तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. पुलिस को अनुसंधान के क्रम में पता चला कि बाइक चोरी के मामले में दो अपराधी शामिल हैं. इसके बाद पुलिस ने गुमला जिले के पुसो थाना अंतर्गत लरंगो गांव निवासी पवन लोहरा और विशुनपुर थाना क्षेत्र के बनालात निवासी अमित गोप को गिरफ्तार किया. दोनों काफी शातिर अपराधी हैं और लंबे समय से पुलिस को चकमा दे रहे थे. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. इनसे पूछताछ की जा रही है.