झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लोहरदगा में हिंसा भड़काने के मामले में 21 लोग गिरफ्तार, सोशल मीडिया पर रखी जा रही विशेष नजर - Lohardaga administration strict

लोहरदगा हिंसा के बाद प्रशासन काफी सख्त हो गया है. जिला में हिंसा भड़काने के मामले में पुलिस ने अबतक 21 लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी अभियान चला रही है. सोशल मीडिया के सभी माध्यमों पर भी निगरानी रखी जा रही है.

twenty one people arrested for inciting violence in Lohardaga
लोहरदगा हिंसा मामले में 21 लोग गिरफ्तार

By

Published : Jan 28, 2020, 11:18 PM IST

लोहरदगा: जिले में सांप्रदायिक हिंसा भड़काने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई काफी तेज कर दी है. लोगों को चिन्हित करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया जा रहा है. हिंसा भड़काने के मामले में पुलिस ने अबतक 21 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें से 5 लोगों को मंगलवार को गिरफ्तार किया है, जिन्हें बुधवार को जेल भेजा जाएगा.

देखें पूरी खबर

आईजी नवीन कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार उपद्रवियों में से 16 लोगों को मंगलवार तक जेल भेजा जा चुका था. शेष गिरफ्तार 5 लोगों से पूछताछ जारी है, जिन्हें बुधवार को जेल भेजा जाएगा. उन्होंने बताया कि लोहरदगा जिले में स्थिति शांतिपूर्ण है, लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है, सोशल मीडिया के सभी माध्यमों पर निगरानी रखी जा रही है.

आईजी ने जानकारी दी कि सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति का ऐसा पोस्ट पाया गया, जिससे सांप्रदायिक सद्भाव बिगड़ सकता था, उस आपत्तिजनक पोस्ट के मामले में उसे गिरफ्तार किया गया है. उस पर सांप्रदायिक भावना भड़काने के आरोप में कांड दर्ज किया गया है.

इसे भी पढ़ें:-अब तक नीरज का शव नहीं पहुंचा लोहरदगा, पिता की भी स्थिति गंभीर, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल

आईजी नवीन कुमार सिंह ने कहा कि पुलिस-प्रशासन आम लोगों से अपील करती है कि किसी भी पोस्ट के सत्यापन के बिना कोई भी पोस्ट या मैसेज नहीं करें, पुलिस प्रशासन आम लोगों की सुरक्षा और शांति व्यवस्था कायम रखने को लेकर लगातार काम कर रही है. उन्होंने कहा कि किसी भी उपद्रवी को बख्शा नहीं जाएगा, साथ ही पुलिस प्रशासन का प्रयास है कि कोई भी बेगुनाह किसी भी मामले में न फंसे.

लोहरदगा को सांप्रदायिक हिंसा की आग में झोंकने वाले लोगों का अब सलाखों के पीछे पहुंचना शुरू हो चुका है. लोहरदगा पुलिस ने अब तक 21 लोगों को इस मामले में गिरफ्तार किया है, जिसमें से 16 लोगों को मंगलवार तक जेल भेजा जा चुका है. जबकि 5 लोगों को बुधवार को जेल भेजा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details