लोहरदगा: भंडरा थाना क्षेत्र के चेराटोली गांव के समीप सोमवार को ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया. इस हादसे में घटनास्थल पर ही ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही थाने की पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, इस घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है.
लोहरदगाः पेड़ से टकराया ट्रैक्टर, चालक की घटनास्थल पर ही हुई मौत - Sisai police station of Gumla district
लोहरदगा के भंडरा थाना क्षेत्र में एक अनियंत्रित ट्रैक्टर पेड़ से टकरा गया, जिसमें घटनास्थल पर ही चालक की मौत हो गई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके साथ ही मामले की जांच में जुट गई है.
यह भी पढ़ेंःलोहरदगा में पत्नी से झगड़े के बाद युवक ने की आत्महत्या
ट्रैक्टर चालक गुमला जिले के सिसई थाना क्षेत्र के छरदा गांव के रहने वाला बताया जा रहा है. स्थानीय लोगों ने बताया कि ट्रैक्टर चालक तेज रफ्तार से ट्रैक्टर चला रहा था. इस दौरान ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया और पेड़ से टकरा गया. घटना के बाद स्थानीय लोग पहुंचे, तब तक चालक की मौत हो चुकी था. भंडरा थाने की पुलिस ने बताया कि शव को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके साथ ही जांच की जा रही है.