लोहरदगा: नए परिवहन कानून के बावजूद यातायात नियमों के उल्लंघन में कोई कमी नजर नहीं आ रही है. तेज रफ्तार वाहन का परिचालन अब भी जारी है. आए दिन हो रही सड़क दुर्घटनाएं चिंता का विषय बन चुकी हैं. अब तो पैदल चलना भी खतरनाक हो चुका है. लोहरदगा में सड़क किनारे चल रही एक युवती को जोरदार टक्कर मार दी गई.
बाइक ने पीछे से मारी टक्कर
बता दें कि लोहरदगा शहरी क्षेत्र के मैना बगीचा रोड में सड़क पर पैदल चल रही एक युवती को बाइक पर सवार दो युवकों ने इतनी जोरदार टक्कर मारी कि तीनों घायल होकर सड़क पर गिर गए. तीनों को गंभीर हालत में इलाज के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.