झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सड़क किनारे चल रही युवती को तेज रफ्तार बाइक ने मारी टक्कर, CCTV में कैद हुई वारदात - CCTV

लोहरदगा में सड़क किनारे चल रही युवती को तेज रफ्तार बाइक ने पीछे से मारी टक्कर. गंभीर हालत में रिम्स रेफर, बाइक सवार दो युवकों की भी हालत नाजुक. CCTV में कैद हुई पूरी वारदात.

युवती को बाइक ने मारी टक्कर

By

Published : Oct 6, 2019, 11:41 AM IST

लोहरदगा: नए परिवहन कानून के बावजूद यातायात नियमों के उल्लंघन में कोई कमी नजर नहीं आ रही है. तेज रफ्तार वाहन का परिचालन अब भी जारी है. आए दिन हो रही सड़क दुर्घटनाएं चिंता का विषय बन चुकी हैं. अब तो पैदल चलना भी खतरनाक हो चुका है. लोहरदगा में सड़क किनारे चल रही एक युवती को जोरदार टक्कर मार दी गई.

देखें वारदात की CCTV फुटेज

बाइक ने पीछे से मारी टक्कर
बता दें कि लोहरदगा शहरी क्षेत्र के मैना बगीचा रोड में सड़क पर पैदल चल रही एक युवती को बाइक पर सवार दो युवकों ने इतनी जोरदार टक्कर मारी कि तीनों घायल होकर सड़क पर गिर गए. तीनों को गंभीर हालत में इलाज के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.

ये भी पढ़ें-पति ने की पत्नी की हत्या, शराब के नशे में लोहे से सिर पर किया हमला

सोशल मीडिया पर वायरल
स्थानीय लोगों ने तत्काल तीनों को इलाज के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने तीनों को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया है. यह घटना सीसीटीवी में कैद हो चुकी है. जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है. लोग इस वीडियो को देखकर हैरान हैं कि कैसे सड़क पर पैदल चलना भी खतरनाक होता जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details