लोहरदगा: जिले में रविवार को अलग-अलग घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई है. अलग-अलग घटनाओं में दो पुरुष और एक महिला की मौत हुई है. पुलिस पूरे मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. पुलिस द्वारा परिजनों का बयान भी दर्ज किया गया है. सभी घटनाएं अलग-अलग थाना क्षेत्र में हुई है. एक ही दिन में तीन लोगों की मौत से शोक की लहर दौड़ गई है.
महिला के सामने ही कुएं में डूब गया पति
जिले के कुडू थाना क्षेत्र के सलगी कोल लपारा गांव में महिला के सामने ही उसका पति कुआं में डूब गया. जिससे उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि कोलपारा गांव में महरंग उरांव अपनी पत्नी सुमित्रा देवी के साथ गांव के ही एक कुएं में नहाने के लिए गए हुए थे. इसी दौरान महरंग उरांव का पैर फिसल गया और वह कुएं में गिर गया. उसकी पत्नी ने महरंग को बचाने की कोशिश करते हुए हाथ पकड़ कर खींच कर बाहर निकालने की कोशिश की लेकिन महरंग का हाथ छूट गया और वह कुएं में जा गिरा. इसके बाद वह पानी में डूब गया. आसपास के लोगों ने महरंग को बाहर निकाला. तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. वहीं, दूसरी ओर लोहरदगा-बेड़ो मुख्य पथ में सेन्हा थाना क्षेत्र के सेरेंगहातु के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई. युवक सड़क पर पड़ा हुआ था. तभी वहां से गुजर रहे कुछ लोगों ने उसे सड़क पर देखा. इसके बाद उसे इलाज के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल लाया गया. जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. युवक लोहरदगा जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र के भड़गांव का रहने वाला था. उसकी पहचान विकास उरांव के रूप में हुई है.
पति का हाथ थाम महिला ने बहुत की बचाने की कोशिश, लेकिन नहीं बचा सकी जान
लोहरदगा में अलग-अलग घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई. पति से विवाद के बाद एक महिला ने फांसी लगाकर जान दे दी. जबकि एक महिला का पति उसके सामने ही कुएं में डूब गया. वहीं, सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई है.
ये भी पढ़ें:पति ने शराब पीना नहीं छोड़ा तो पत्नी ने की आत्महत्या, लोहदगा में 15 दिनों के अंदर 6 लोगों ने किया सुसाइड
पति से विवाद के बाद महिला ने लगा ली फांसी
इधर, सेन्हा थाना क्षेत्र के गोबर सेला गांव में पति से विवाद के बाद महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. गोबर सेला गांव निवासी दिलीप उरांव की पत्नी किरण उरांव और दिलीप उरांव के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. इसके बाद दिलीप गांव में घूमने चला गया. जब देर शाम दिलीप घर लौटा तो किरण उरांव को फांसी के फंदे से झूलता हुआ पाया. इसके बाद मामले की सूचना सेन्हा थाना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है. देर शाम होने की वजह से अब शव का पोस्टमार्टम सोमवार को कराया जाएगा. पुलिस द्वारा परिजनों का बयान भी दर्ज किया गया है.