लोहरदगाः शहरी क्षेत्र के सोमवार बाजार के पास से बीते 12 मार्च को इलेक्ट्रानिक मीडिया की स्थानीय रिपोर्टर अदिति सिन्हा का दिनदहाड़े मोबाइल छिनतई के मामले में पुलिस ने घटना के महज 48 घंटे के भीतर आरोपितों को धर दबोचा है. गिरफ्तार आरोपियों में रांची जिले के चान्हों थाना अंतर्गत तरंगा गांव निवासी साहेब खान, रमिल रजा और एरिक खलखो शामिल है. इनके पास से मोबाइल और मोटरसाइकिल जब्त किया है.
अपराधियों की एक गलती पड़ गई भारी, पुलिस ने 48 घंटे के भीतर दबोचा - पुलिस ने 48 घंटे के भीतर दबोचा
लोहरदगा के सदर थाना पुलिस ने रिपोर्टर की मोबाइल छिनतई के मामले में घटना के महज 48 घंटे के भीतर तीन अपराधी को धर दबोचा है. इनके पास से मोबाइल और एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया है. गिरफ्तार तीनों अपराधी रांची जिला क्षेत्र के रहने वाले हैं.
यह भी पढ़ेंःरांचीः छात्रों ने किया डीएसपीएमयू वीसी का घेराव, परीक्षा की तिथि बढ़ाने की मांग
वहीं, अपराधियों ने बस एक गलती कर दी कि उन्होंने मोबाइल को अपने घर पहुंचकर ऑन कर दिया. जिससे पुलिस ने उन्हें ट्रैक करते हुए धर दबोचा. सदर थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक मंटु कुमार ने बताया कि घटना के बाद एसपी प्रियंका मीना की ओर से टीम का गठन किया. टीम में सदर थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक मंटु कुमार, अवर निरीक्षक पंकज शर्मा, सहायक अवर निरीक्षक राजेश शर्मा शामिल थे. अपराधियों ने घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गए थे. इसी बीच अपराधियों ने मोबाइल फोन को ऑन किया. इससे पुलिस को अपराधियों के लोकेशन का पता चल गया. पुलिस ने अनुसंधान प्रारंभ किया. जिसके बाद पुलिस की टीम ने अपराधियों को उनके घर से धर दबोचा.