लोहरदगा: जिले में कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे हैं. इसे लेकर प्रशासन ने शहर के तीन अलग-अलग क्षेत्रों में कंटेनमेंट जोन घोषित किए हैं. यहां आपदा प्रबंधन प्राधिकार द्वारा कोरोना महामारी को रोकने के लिए लोगों को क्वॉरैंटाइन और कांटेक्ट ट्रेसिंग को लेकर निर्देश जारी किए गए हैं.
लोहरदगा में तेजी से फैल रहा कोरोना, शहरी क्षेत्र में बनाए गए तीन कंटेनमेंट जोन
लोहरदगा में कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे हैं. शहर के तीन क्षेत्रों में कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए हैं. कोरोना मरीज के संपर्क में आए लोगों को क्वारैंटाइन रहने का निर्देश दिया गया है.
3 कंटेनमेंट जोन बनाए गए
लोहरदगा शहरी क्षेत्र के वॉर्ड संख्या-14 में प्रकाश साहू के घर से महावीर प्रसाद के घर तक कंटेनमेंट जोन और मनोज कुमार के घर से शिव महावीर मंदिर तक बफर जोन बनाए गए हैं. दूसरे मामले में शहर के वार्ड संख्या आठ में नंदलाल प्रसाद के घर से कृष्णा प्रसाद के घर तक कंटेनमेंट जोन और चंद्रशेखर प्रसाद के घर से कृष्णा गली तक बफर जोन बनाए गए हैं. शहर के वॉर्ड संख्या 12 में प्रतिमा देवी के घर से मोजिब अंसारी के घर तक कंटेनमेंट जोन और अनवर अंसारी के घर से पाले खान गली तक बफर जोन बनाए गए हैं.