झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चोरों ने इंजीनियर के घर में दिखाई कलाकारी, लाखों के जेवरात ले उड़े

लोहरदगा शहरी क्षेत्र में एक इंजीनियर के घर में चोरों ने नगदी और जेवरात की चोरी कर ली. इंजीनियर का परिवार रेणुकूट में रह रहा है. पड़ोसियों ने घटना की सूचना इंजीनियर को दी. चोरों ने घर के कई कमरों का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है. फॉरेंसिक टीम पूरे मामले की जांच कर रही है.

stolen-engineers-house
पूछताछ करती पुलिस

By

Published : Oct 20, 2020, 4:16 PM IST

लोहरदगा : लोहरदगा शहरी क्षेत्र में चोरी की घटनाओं ने आम आदमी को परेशान कर दिया है. इस बार चोरों ने एक इंजीनियर के घर को निशाना बनाया है. इंजीनियर के घर के कई कमरों का ताला तोड़कर चोरों ने 12 हजार रुपए नगद सहित लाखों रुपए के जेवरात ले उड़े. घटना के समय इंजीनियर का पूरा परिवार यहां मौजूद नहीं था. पड़ोसियों ने इंजीनियर को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी. इसके बाद इंजीनियर ने मामले की सूचना सदर थाना पुलिस को दी. पुलिस अब इस मामले में जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

घर में बिखरा सामान
ठाकुरबाड़ी मंदिर के पास रहने वाले इंजीनियर संतोष प्रजापति के घर में कलाकारी दिखाते हुए चोरों ने नगदी और जेवरात की चोरी कर ली. संतोष प्रजापति रेणुकूट में इंजीनियर हैं. पूरा परिवार उनके साथ ही रहता है, यहां पर घर की देखभाल एक युवक करता है. वह युवक भी समय-समय पर अपने गांव चला जाता था. इसी बीच घर को खाली पाकर चोरों ने घर के कई कमरों का ताला तोड़कर घर में रखे 12 हजार रुपए नगद और सोने-चांदी के जेवरात चुरा लिए. पड़ोसियों ने जब घर के कई कमरों को खुला देखा और ताला टूटा हुआ देखा तो मामले की सूचना इंजीनियर को दी गई. इसके बाद इंजीनियर में सदर थाना पुलिस को सूचित किया. सूचना मिलने के बाद सदर थाना प्रभारी केश्वर साहू और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंच कर पूरे मामले की जांच की है. इस घटना से आसपास के लोगों में दहशत का माहौल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details