चोरों ने इंजीनियर के घर में दिखाई कलाकारी, लाखों के जेवरात ले उड़े - लोहरदगा में चोरी की खबरें
लोहरदगा शहरी क्षेत्र में एक इंजीनियर के घर में चोरों ने नगदी और जेवरात की चोरी कर ली. इंजीनियर का परिवार रेणुकूट में रह रहा है. पड़ोसियों ने घटना की सूचना इंजीनियर को दी. चोरों ने घर के कई कमरों का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है. फॉरेंसिक टीम पूरे मामले की जांच कर रही है.
लोहरदगा : लोहरदगा शहरी क्षेत्र में चोरी की घटनाओं ने आम आदमी को परेशान कर दिया है. इस बार चोरों ने एक इंजीनियर के घर को निशाना बनाया है. इंजीनियर के घर के कई कमरों का ताला तोड़कर चोरों ने 12 हजार रुपए नगद सहित लाखों रुपए के जेवरात ले उड़े. घटना के समय इंजीनियर का पूरा परिवार यहां मौजूद नहीं था. पड़ोसियों ने इंजीनियर को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी. इसके बाद इंजीनियर ने मामले की सूचना सदर थाना पुलिस को दी. पुलिस अब इस मामले में जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.