लोहरदगा:अगर आप परिवार के साथ कहीं छुट्टियां मनाने जा रहे हैं, तो यह खबर आपकी चिंता बढ़ा देगी. लोहरदगा में एक चोर गिरोह लगातार घर का ताला तोड़कर पूरे घर का सामान साफ कर रहा है.
शहर के अलग-अलग हिस्सों में लगातार चोरी की घटना हो रही है. बिती रात चोरों ने शहरी क्षेत्र के ब्लॉक कॉलोनी में तीन घरों में एक साथ चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया, जिस घरों में चोरी हुई है उस घर से सभी सदस्य छुट्टियां मनाने गए हैं. घर को खाली देख कर चोरों ने उनके घरों में हाथ साफ कर लिया.