लोहरदगा: जिला के शहरी क्षेत्र में चोरों ने दीपावली से पहले पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था को चुनौती दी है. चोरों ने एक घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया है. चोरों ने घर में रखे जेवर, कीमती सामान की चोरी कर ली (Theft in house before Diwali in Lohardaga) है. घर में लाखों की चोरी से गृह स्वामी का परिवार सदमे में है. सूचना मिलने के बाद सदर थाना पुलिस मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
दिवाली को लेकर सुरक्षा को चोरों ने दी चुनौतीः बंद घर से लाखों की चोरी - ईटीवी भारत न्यूज
दिवाली को लेकर सुरक्षा चाक चौबंद होती है. लेकिन लोहरदगा में दिवाली से पहले चोरी की घटना (Theft in house before Diwali in Lohardaga) हो गयी. घर में लाखों की चोरी होने से पूरा परिवार सदमें में है. वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. ये घटना सदर थाना क्षेत्र की है.
इसे भी पढ़ें- धनबाद आरपीएफ ने चोर को किया गिरफ्तार, चोरी के ढाई लाख रुपए की संपत्ति बरामद
घर में नहीं थे परिवार के सदस्यः सदर थाना क्षेत्र के रघुनंदन लेन में अज्ञात चोरों ने दीपावली से पहले एक घर में ताला तोड़कर लाखों रुपए के सामान की चोरी कर ली. घटना के समय घर के सदस्य मौजूद नहीं थे, सभी रांची गए हुए थे. यह घटना रघुनंदन ले निवासी अभिषेक मंडल के घर में हुई है. चोरों ने घर के मुख्य दरवाजे सहित कई दरवाजा के ताला अलमीरा का लॉक तोड़ डाला. इसके बाद में घर में रखे हुए जेवरात और टीवी सहित अन्य सामान की चोरी कर ली. घर वाले जब वापस लौटे तो उन्हें मामले की जानकारी हुई. इसके बाद मामले की सूचना सदर थाना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की है. साथ ही आगे की कार्रवाई में भी जुट गई है.
लोहरदगा में चोरी की घटना हुई है. यह घटना उस वक्त हुई है, जब सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से चाक-चौबंद सुरक्षा का दावा किया जा रहा है. इस घटना ने आम आदमी की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं.