लोहरदगा: जिले के कुडू थाना क्षेत्र में खाली पड़े एक घर में चोरों ने हाथ साफ कर लिया. चोरों ने घर में रखे हुए 32 हजार रुपये नगद, कैमरा और लगभग ढाई लाख रुपए के जेवरात की चोरी कर ली. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है. चोरी की इस घटना से पूरा परिवार सदमे में है.
घर से बाहर था पूरा परिवार, चोरों ने ताला तोड़कर लगाया लाखों का चूना - Theft in Lohardaga
लोहरदगा के कुडू थाना क्षेत्र में चोरों ने एक घर में हाथ साफ कर लिया. चोरों ने संजय पासवान के घर से 2 हजार रुपये नगद, कैमरा और लगभग ढाई लाख रुपए के जेवरात की चोरी कर ली. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई.
इसे भी पढ़ें:शादी समारोह में पहुंचे युवक का कुएं में मिला शव, इलाके में सनसनी
ससुराल गया हुआ था संजय पासवान
जिले के कुडू थाना क्षेत्र के ब्लॉक मोड़ टावर मोहल्ला निवासी स्वर्गीय राम विलास पासवान का बेटा संजय पासवान अपने पूरे परिवार के साथ हजारीबाग स्थित ससुराल गया था. उसके घर में कोई भी मौजूद नहीं था. गुरुवार को आसपास के लोगों ने देखा कि संजय के घर का का ताला टूटा हुआ है. जब लोग अंदर पहुंचे तो पूरा सामान बिखरा हुआ था, जिसके बाद लोगों ने मामले की सूचना कुडू थाना पुलिस को दी, साथ ही संजय पासवान को भी घटना से अवगत कराया गया. घटना की जानकारी मिलते ही कुडू थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच की है. पुलिस इस मामले को लेकर सीसीटीवी कैमरे को भी खंगालने की कोशिश कर रही है.