झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लोहरदगा: अवैध मवेशी से लदे ट्रक को ले जा रहा था चालक, खुद को बचाने के लिए पुलिस की गाड़ी रौंदने का किया प्रयास

लोहरदगा में मंगलवार को एक अजीब ही घटना देखने को मिली. दरअसल, मवेशियों को तस्करी के ले जा रहे एक ट्रक चालक ने खुद को बचाने के लिए कुडू थाना के जवानों की गाड़ी को ही ट्रक से रौंदने का प्रयास किया. हालांकि इसमें किसी पुलिस को चोट नहीं आई लेकिन ट्रक चालक फरार होने में कामयाब हो गया.

दुर्घटनाग्रस्त वाहन

By

Published : Oct 30, 2019, 6:48 AM IST

लोहरदगा:जिले में मवेशियों की अवैध रूप से तस्करी को रोकने के अभियान के दौरान कुडू थाना पुलिस के लिए एक घटना काफी खतरनाक साबित हो गई. दरअसल, मवेशियों को तस्करी के ले जा रहे एक ट्रक चालक ने खुद को बचाने के लिए पुलिस के जवानों की गाड़ी को ही ट्रक से रौंदने का प्रयास किया. हालांकि इस घटना में कुडू थाना प्रभारी हरिऔंध करमाली, एक सहायक अवर निरीक्षक और चार पुलिस के जवान बाल-बाल बच गए.

देखें पूरी खबर


गुप्त सूचना के आधार पर की गई थी कार्रवाई
लोहरदगा एसपी प्रियदर्शी आलोक को गुप्त सूचना मिली थी कि एक ट्रक में मवेशियों को तस्करी के लिए ले जाया जा रहा है. इसके बाद एसपी ने टीम गठित कर कुडू थाना प्रभारी को छापेमारी अभियान चलाने का निर्देश दिया. कुडू थाना प्रभारी ने छापेमारी अभियान शुरू किया. इसी क्रम में एक ट्रक की जांच की गई तो उस ट्रक में अवैध रूप से मवेशी लदे हुए थे. इसे पुलिस ने अपनी हिरासत में लेकर कुडू थाना ले आई.

ये भी पढ़ें: लोहरदगा में बीजेपी को लगा झटका, जिला परिषद अध्यक्ष ने छोड़ा पार्टी का साथ


क्या थी घटना
जब्त ट्रक को लेकर जैसे ही कुडू थाना पुलिस थाने के अंदर गई, वैसे ही ट्रक के चालक ने ट्रक को मोड़कर तेज रफ्तार के साथ लातेहार जिले के चंदवा की ओर भगाने का प्रयास किया. थाना प्रभारी और जवानों ने पुलिस के वाहन से ट्रक का पीछा किया. इसी क्रम में कुडू और चंदवा थाना क्षेत्र के सीमावर्ती बोरसीदाग के समीप ट्रक चालक ने ट्रक से सुमो को जोरदार ढंग से टक्कर मार दी, जिससे पुलिस का वाहन 3-4 बार सड़क पर पलट गया. पीछे से आ रहे पीसीआर वैन के जवानों ने ट्रक को रोका. तब तक ट्रक का चालक उतरकर जंगल में फरार हो गया. पुलिस ने ट्रक और मवेशियों को जब्त कर लिया है. साथ ही आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details