झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

टाना भगतों ने रामेश्वर उरांव से की मुलाकात, समस्याओं से मंत्री को कराया अवगत, समाधान का मिला आश्वासन - टाना भगत समुदाय

लोहरदगा में मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव से टाना भगत संघ के सदस्यों ने जिला परिषदन में मंत्री से मुलाकात करते हुए कई समस्याओं से अवगत कराया. टाना भगत संघ ने कहा न पानी है और न सड़क नहीं. कई परेशानियों से जूझ रहे हैं.

Tana Bhagat Union
टाना भगतों ने रामेश्वर उरांव से की मुलाकाकत

By

Published : Feb 7, 2020, 9:02 PM IST

लोहरदगा:राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के अहिंसक आंदोलन के सिपाही टाना भगतों ने मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव से मुलाकात कर अपनी समस्या बताई. टाना भगत समुदाय के सदस्यों ने मंत्री से कहा कि उनकी जिंदगी किसी संघर्ष से कम नहीं है.

टाना भगतों ने रामेश्वर उरांव से की मुलाकाकत

उन्होंने बताया कि न तो पीने के लिए पानी है और न ही चलने के लिए सड़क. खेती करने के लिए सिंचाई के साधन भी नहीं है. ऐसे में भला वह जिएंगे तो कैसे. टाना भगतों ने मंत्री को अपनी समस्या बताते हुए समाधान की फरियाद लगाई है.

परेशानियों से जूझ रहे टाना भगत संघ
टाना भगत संघ के सदस्यों ने जिला परिषदन में मंत्री से मुलाकात करते हुए कई समस्याओं से अवगत कराया. इस दौरान टाना भगतों ने कहा कि उनके क्षेत्र में कई प्रकार की समस्याएं हैं, जिसकी वजह से टाना भगत काफी परेशानी का सामना कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:-किसानों का दो लाख तक का कर्ज करेंगे माफ: रामेश्वर उरांव

पानी और सड़क नहीं
टाना भगतों ने कहा कि जिन क्षेत्रों में टाना भगत समुदाय के लोग रहते हैं, वहां पर न तो पेयजल का बेहतर प्रबंध है और न ही सिंचाई के संसाधन. सिंचाई का प्रबंध नहीं होने के कारण खेती में भी काफी नुकसान हो रहा है. पेयजल के लिए ग्रामीणों को काफी भटकना पड़ता है. इसके अलावा गांव तक जाने के लिए सड़कों की हालत भी काफी खराब है. ऐसे में टाना भगत को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

टाना भगतों ने समस्याओं से कराया अवगत
टाना भगतों ने मंत्री से कहा कि क्षेत्र में विकास को लेकर कोई भी काम नहीं हुआ है. जिसकी वजह से वे ठगा महसूस कर रहे हैं. हालात ऐसे हैं कि बच्चों की शिक्षा से लेकर खेती-बाड़ी तक के लिए उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है. सरकार ने 2019 में जो बजट का प्रावधान किया था, उसका भी लाभ उन्हें नहीं मिल पाया है. अब फिर एक बार बजट पेश हुआ है, ऐसे में टाना भगतों के लिए बजट में विशेष रूप से प्रावधान किए जाने की जरूरत है. जिससे कि उनकी समस्याओं को काफी हद तक कम किया जा सके. मंत्री ने टाना भगतों की समस्याओं को सुनने के बाद समस्याओं के निराकरण को लेकर भरोसा भी दिलाया.

मंत्री ने दिया समस्याओं के समाधान आश्वासन
आजादी की लड़ाई में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का साथ देने वाले टाना भगत समुदाय के लोगों ने मंत्री के आगे फरियाद लगाते हुए समस्याओं के समाधान की गुहार लगाई है. बुनियादी जरूरतों की ओर मंत्री का ध्यान आकृष्ट कराया है. मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव ने भरोसा दिलाया कि सभी समस्याओं का समाधान होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details