झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लोहरदगा में आज से शुरू होगा टी-20 का महामुकाबला, क्रिकेटर आरपी सिंह करेंगे टूर्नामेंट का उद्घाटन

लोहरदगा में लगातार दूसरे साल क्रिकेट के महाकुंभ का आयोजन होने जा रहा है. बलदेव साहू कॉलेज स्टेडियम में T-20 का महामुकाबला खेला जाएगा. 11 से 14 फरवरी तक आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में देश की जानी-मानी 8 टीमें भाग ले रही हैं.

फाइल फोटो (आरपी सिंह)

By

Published : Feb 11, 2019, 11:24 AM IST

लोहरदगा: जिले में लगातार दूसरे साल क्रिकेट के महाकुंभ का आयोजन होने जा रहा है. बलदेव साहू कॉलेज स्टेडियम में T-20 का महामुकाबला खेला जाएगा. 11 से 14 फरवरी तक आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में देश की जानी-मानी 8 टीमें भाग ले रही हैं.

फाइल फोटो (आरपी सिंह)


प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में क्रिकेटर आरपी सिंह बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे. जबकि 14 फरवरी को समापन समारोह में फिल्म अभिनेत्री रवीना टंडन शिरकत करेंगी. आयोजन समिति के अशोक यादव का कहना है कि इस बार प्रतियोगिता में खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों का उत्साह बढ़ाने को लेकर विशेष रूप से रशियन चीयर लीडर्स को बुलाया गया है.


प्रतियोगिता में लोहरदगा जिले के अलावे हावड़ा यूनियन कोलकाता, एलबी शास्त्री दिल्ली, सिक्किम क्रिकेट क्लब रंगपो सिक्किम, ईस्ट सेंट्रल रेलवे बड़काकाना, विनर क्रिकेट क्लब मध्य प्रदेश, एसआरवी यूनाइटेड वाराणसी और आभार टाइगर संबलपुर ओडिशा की टीम भाग ले रही हैं. प्रतियोगिता को लेकर बीएस कॉलेज स्टेडियम को दुल्हन की तरह सजाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details