झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

प्रत्याशियों के नाम का नहीं हुआ खुलासा, लेकिन जीत का दावा कर रही कांग्रेस - झारखंड न्यूज

लोहरदगा लोकसभा सीट पर कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान नहीं किया है, लेकिन  फिर भी उनका दावा है कि वहां से जीत उनकी ही होगी. प्रदेश में सभी दलों ने अपनी जीत को लेकर अपनी ताकत झोंक दी है.

जीत का दावा कर रही कांग्रेस

By

Published : Mar 14, 2019, 8:25 PM IST

लोहरदगा: चुनाव के तारीखों का ऐलान होने के बाद सभी दल अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. लोहरदगा लोकसभा सीट पर कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान नहीं किया है, लेकिन फिर भी उनका दावा है कि वहां से जीत उनकी ही होगी.

जीत का दावा कर रही कांग्रेस

प्रदेश में सभी दलों ने अपनी जीत को लेकर अपनी ताकत झोंक दी है, इसके साथ ही सभी बड़ी पार्टियां चुनाव के बाद सरकार बनाने का भी दावा कर रही हैं. कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और लोहरदगा विधायक सुखदेव भगत ने लोहरदगा लोकसभा सीट से जीत का दावा किया है.

सुखदेव भगत ने कहा कि कांग्रेस इस चुनाव में लोहरदगा सीट निश्चित तौर पर जीतेगी. यही नहीं उन्होंने ये भी दावा किया कि राज्य और केंद्र से बीजेपी सरकार को हटाने के लिए देश की जनता कांग्रेस पार्टी को वोट करेगी.

हालांकि, सुखदेव भगत सिंह से चुनाव से पहले प्रत्याशियों के नाम के ऐलान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि प्रत्याशी के नाम का चयन प्राथमिक स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक की समितियां करती है. अंतिम फैसला पार्टी के वरीय कमेटी को ही करना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details