लोहरदगा: भारतीय जनता पार्टी के लोहरदगा लोकसभा सीट से प्रत्याशी सुदर्शन भगत ने नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है. इस दौरान सूबे के मुख्यमंत्री रघुवर दास सहित भाजपा के कई बड़े नेता मौजूद रहे.
गुमला में मुख्यमंत्री रघुवर दास की उपस्थिति में सुदर्शन भगत ने नामांकन पत्र दाखिल किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री रघुवर दास, सुदर्शन भगत के नामांकन दाखिल करने के लिए भाजपा प्रदेश प्रभारी मंगल पांडेय, राज्यसभा सांसद समीर उरांव, महामंत्री दीपक प्रकाश, विधायक गंगोत्री कुजूर और लोहरदगा लोकसभा प्रभारी आदित्य साहू भी मौजूद रहे.
भाजपा लोकसभा चुनाव के प्रदेश प्रभारी मंगल पांडे ने कहा कि हमारे नेता नरेंद्र मोदी जी हैं और उनके नेतृत्व में हम चुनाव लड़ रहे हैं. भाजपा का प्रधानमंत्री घोषित उम्मीदवार है जबकि यूपीए के पास कोई नेता ही नहीं है. जिसको यूपीए घोषित कर सके हम हमारे प्रधानमंत्री के नाम घोषित कर चुके हैं. झारखंड में में भी लगभग साढ़े 4 वर्षों से भाजपा की सरकार है ऐसे में केंद्र की सरकार और राज्य सरकार ने मिलकर जो विकास के कार्य किए हैं उन मुद्दों पर भी हम चुनाव लड़ेंगे. हमारे देश की सुरक्षा, देश का विकास और देश को सही नीति और नेतृत्व मुद्दा होगा.
मंगल पांडे ने कहा कि स्थानीय उम्मीदवार सुदर्शन भगत जनता के बीच रहने वाले व्यक्ति हैं. गांव और आम व्यक्ति के बीच रहने वाला है सुदर्शन भगत गांव से निकला हुआ नौजवान है. जो गरीबों की समस्याओं को जानता है आदिवासियों की परेशानियों को जानता है. इसलिए ऐसे समर्पित जुझारू व्यक्ति के साथ लोहरदगा की जनता एक बार फिर इन्हें तीसरी बार लोकसभा में भेजने का काम करेगी.