लोहरदगा: भारतीय जनता पार्टी के लोहरदगा लोकसभा सीट से प्रत्याशी सुदर्शन भगत ने नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है. इस दौरान सूबे के मुख्यमंत्री रघुवर दास सहित भाजपा के कई बड़े नेता मौजूद रहे.
लोहरदगा के 'रण' में उतरे सुदर्शन भगत, नॉमिनेशन में पहुंचे सीएम रघुवर दास - ईटीवी भारत
झारखंड में पहले चरण के दौरान लोहरदगा लोकसभा सीट पर चुनाव होना है. इसके लिए बीजेपी प्रत्याशी और केंद्र सरकार मे मंत्री सुदर्शन भगत ने गुरुवार को नॉमिनेशन कर दिया. इस मौके पर बीजेपी का पुरा कुनबा वहां मौजूद रहा, उनका मुकाबला इस बार कांग्रेस के सुखदेव भगत से है.
नोमिनेशन करने जाते सुदर्शन भगत
गुमला में मुख्यमंत्री रघुवर दास की उपस्थिति में सुदर्शन भगत ने नामांकन पत्र दाखिल किया. मुख्यमंत्री रघुवर दास, भाजपा के कद्दावर नेता और प्रभारी मंगल पांडे, दीपक प्रकाश सहित कई बड़े नेताओं के नामांकन कार्यक्रम में पहुंचने से सुदर्शन भगत का कद और भी बढ़ गया है.
रघुवर दास ने सुदर्शन भगत के नामांकन कार्यक्रम में पहुंचकर सुदर्शन भगत को और भी प्रभावी बना दिया है. अब कहा जा रहा है कि झारखंड में लोकसभा चुनाव की राजनीति लोहरदगा लोकसभा सीट बेहद खास हो गई है.