रांची/हैदराबादः लोहरदगा सीट पर बीजेपी ने एकबार फिर सुदर्शन भगत पर भरोसा जताया है. पार्टी ने उन्हें लगातार तीसरी बार अपना उम्मीदवार बनाया है. पार्टी ने को उम्मीद है कि इस बार भी वो लोहरदगा में कमल खिलाएंगे.
सुदर्शन भगत साफ और शांत चरित्र के नेता के रूप में जाने जाते हैं. उनका जन्म 20 अक्टूबर 1969 को गुमला में हुआ था. उन्होंने स्नातक पढ़ाई की है. छात्र जीवन से ही वो वनवासी कल्याण आश्रम के माध्यम से विशेष रूप से शिक्षा और आदिवासियों के उत्थान के लिए विभिन्न सामाजिक गतिविधियों में भाग लेते रहे हैं. वो छात्र जीवन में एबीवीपी में सक्रिय रूप से जुड़े हुए थे. संयुक्त राज्य बिहार में संयुक्त सचिव के पद पर कार्य किया. 1995 में वो सक्रिय राजनीति में आए. गुमला जिला भाजयुमो के महासचिव बने.