लोहरदगा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी सभा से पहले लोग प्रधानमंत्री का बेसब्री से इंतजार करते दिखे. प्रधानमंत्री के आने से पहले कार्यक्रम स्थल में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा और लोहरदगा लोकसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी सुदर्शन भगत सहित कई नेता पहुंचे और कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया.
पीएम की चुनावी सभा में पहुंचे सुदर्शन भगत और अर्जुन मुंडा, सुबह से ही सभा स्थल पर पहुंचने लगे लोग - etv bharat jharkhand
लोहरदगा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. लोग प्रधानमंत्री का बेसब्री से इंतजार करते दिखे. पीएम के आने से पहले कार्यक्रम स्थल पर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा और लोहरदगा लोकसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी सुदर्शन भगत सहित कई नेता पहुंचे और सभी तैयारियों का जायजा लिया.
ये भी पढ़ें- PM मोदी के झारखंड दौरे का दूसरा दिन, यहां देखें मिनट टू मिनट कार्यक्रम
कार्यक्रम में आम लोगों की भारी भीड़ पहुंची जहां लोगों के आने का सिलसिला सुबह से ही शुरू हो गया था. प्रधानमंत्री का लोहरदगा में 40 मिनट का कार्यक्रम है. इस दौरान प्रधानमंत्री आम लोगों से रूबरू होंगे. लोहरदगा में पहली बार प्रधानमंत्री का आगमन हो रहा है. नरेंद्र मोदी ने झारखंड में चुनावी जनसभा को लेकर सबसे पहले लोहरदगा को चुना है. इस बात को लेकर भी लोगों में काफी उत्साह है.