झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

छेड़खानी मामले में छात्रों ने कॉलेज में की तालाबंदी, RU के अधिकारियों को बुलाने की मांग - jharkhand news

लोहरदगा में बलदेव साहू महाविद्यालय में मंगलवार को छात्रा के साथ छेड़खानी की घटना के बाद जबरदस्त बवाल हुआ था, जिसके बाद फिर से छात्रों ने प्रदर्शन किया. छात्रों ने सुरक्षा की मांग को लेकर कॉलेज के मुख्य द्वार पर ताला जड़ दिया.

छात्रों ने कॉलेज में की तालाबंदी

By

Published : May 29, 2019, 2:29 PM IST

लोहरदगा: जिले के बलदेव साहू महाविद्यालय में मंगलवार को छात्रा के साथ उर्दू के गेस्ट टीचर द्वारा छेड़खानी किए जाने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा. बुधवार को फिर एक बार विद्यार्थियों ने कॉलेज में जोरदार प्रदर्शन किया है. इस क्रम में विद्यार्थियों ने कॉलेज के सभी कर्मचारियों और शिक्षकों को कॉलेज से बाहर निकाल कर कॉलेज के मुख्य द्वार पर ताला जड़ दिया.

देखें पूरी खबर

विद्यार्थी रांची विश्वविद्यालय के अधिकारियों को बुलाने की मांग कर रहे हैं. विद्यार्थियों के प्रदर्शन की वजह से महाविद्यालय में शिक्षण कार्य ठप हो चुका है. मामले की जानकारी मिलने के बाद सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है. सदर थाना प्रभारी जय प्रकाश राणा विद्यार्थियों से बात कर उन्हें समझाने का प्रयास कर रहे हैं. बावजूद इसके विद्यार्थी अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं.

ये भी पढ़ें-शॉर्ट कट के चक्कर में युवाओं को लग रही है सट्टे की लत, हारने पर मौत को भी लगा लेते हैं गले

मंगलवार को छात्रा के साथ छेड़खानी की घटना के बाद जबरदस्त बवाल हुआ था. इसके बाद छात्रा के बयान पर सदर थाने में उर्दू के गेस्ट टीचर रांची के इटकी निवासी जुबेर अहमद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. अब विद्यार्थी सुरक्षा की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. विद्यार्थी का कहना है कि जब तक महाविद्यालय में सुरक्षा के इंतजाम नहीं होते हैं और विश्वविद्यालय के अधिकारी यहां आकर उन्हें भरोसा नहीं दिलाते हैं तब तक कॉलेज में तालाबंदी जारी रहेगी. विद्यार्थी अपनी मांगों से पीछे हटने को तैयार नहीं है.

हालांकि पुलिस महाविद्यालय के शिक्षकों और विद्यार्थियों से बात करने का प्रयास कर रही है. बड़ी संख्या में छात्राएं भी हाथों में तख्तियां लेकर प्रदर्शन में शामिल हैं. जिसमें छात्राओं के साथ छेड़खानी बर्दाश्त नहीं करेंगे, महाविद्यालय प्रशासन हाय-हाय जैसे नारे लिखे हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details