लोहरदगाः जिले में एक ऐसा सरकारी विद्यालय है, जहां रंग-बिरंगे फूल, सजी हुई बगिया, किचन गार्डन और साफ सुथरा परिसर सब है. यहां पर विद्यालय परिवार की मेहनत में एक आदर्श विद्यालय की तस्वीर को प्रस्तुत किया है. शहर के राजकीय कृत मध्य विद्यालय नवाड़ीपाड़ा में बच्चों, शिक्षकों और अभिभावकों की मेहनत ने साबित किया है कि सरकारी विद्यालय में भी कोशिश की जाए तो वह आदर्श स्थापित कर सकता है.
इस विद्यालय में किचन गार्डन और फुलवारी बच्चों की मेहनत को परिभाषित करती है. विद्यालय परिवार ने मिलकर पूरे विद्यालय परिसर को एक आदर्श के रूप में स्थापित किया है. यहां सिर्फ किताबी शिक्षा ही नहीं मिलती, बल्कि सामाजिक शिक्षा भी दी जाती है. अभिभावक विद्यालय की स्थिति को लेकर प्रशंसा किए बिना नहीं थकते. विद्यालय में अन्य सभी सुविधाएं भी बेहतर हैं. जैसे मध्यान भोजन तैयार करने के लिए रसोई गैस का इस्तेमाल, साफ सुथरा किचन शेड, मीनू के अनुसार भोजन, कचरे को रखने के लिए अलग-अलग कंटेनर, जिसमें हरा और सूखा कचरा रखा जाता है. पेयजल की बेहतर व्यवस्था, साफ सुथरा क्लासरूम, शौचालय, बिजली सहित तमाम सुविधाएं यहां उपलब्ध हैं.