झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

नक्सलियों के गढ़ पहुंची एसपी प्रियंका मीणा, नक्सलवाद के खात्मे को लेकर ग्रामीणों से मांगी मदद - लोहरदगा में नक्सलवाद का खात्मा

लोहरदगा एसपी प्रियंका मीणा सोमवार को नक्सलियों के गढ़ पहुंचकर ग्रामीणों के बीच आवश्यक वस्तुओं का वितरण की. इसके साथ ही विकास के लिए नक्सलवाद का खात्मा करने को लेकर मदद भी मांगी.

Naxalites in lohardaga
लोहरदगा एसपी प्रियंका मीणा

By

Published : Jan 4, 2021, 4:42 PM IST

Updated : Jan 4, 2021, 4:47 PM IST

लोहरदगा: सामुदायिक पुलिसिंग को लेकर अब पुलिस बेहद सक्रिय और सजग नजर आ रही है. सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस-प्रशासन के वरीय अधिकारियों का पहुंचना स्थानीय ग्रामीणों को मानसिक रूप से मजबूत बना रहा है. सुरक्षा के लिहाज से भी आम आदमी अपने आप को सुरक्षित महसूस करने लगा है. लोहरदगा एसपी प्रियंका मीणा ने भी नक्सलियों के गढ़ में पहुंचकर ग्रामीणों के बीच आवश्यक वस्तुओं का वितरण किया. इसके साथ ही विकास के लिए नक्सलवाद का खात्मा करने को लेकर मदद भी मांगा.

देखिए पूरी खबर

सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र में पहुंची एसपी

लोहरदगा एसपी प्रियंका मीणा ने पुलिस के अन्य वरीय पदाधिकारियों के साथ लोहरदगा जिले के सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र में पहुंचकर उनसे मुलाकात की. एसपी ने ग्रामीणों की समस्याओं को भी सुनने का काम किया. इसके अलावा खिलाड़ियों के बीच खेल सामग्री, विद्यार्थियों के बीच शिक्षण सामग्री, ग्रामीणों के बीच कंबल सहित अन्य सामग्रियों का वितरण भी किया. एसपी लोहरदगा जिले के सेन्हा प्रखंड के सुदूरवर्ती उर्रु गांव में पहुंची हुई थी.

एसपी ने मौके पर कहा कि विकास में बाधक नक्सलवाद के खात्मे के लिए समाज के प्रत्येक व्यक्ति को जिम्मेदार बनना होगा. आज समाज नक्सलवाद की वजह से विकास के पथ पर आगे नहीं बढ़ पा रहा है. पुलिस प्रशासन का फर्ज भी है कि वह ग्रामीणों के बीच पहुंचकर उनकी समस्याओं को सुनने का काम करें. हम ग्रामीणों को सुरक्षित माहौल उपलब्ध कराने को लेकर संकल्पित और समर्पित हैं. इस मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति रही.

ये भी पढे़ं:कोविड-19 वैक्सीन पर सियासत, बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने

आम आदमी को सुरक्षित माहौल उपलब्ध कराने और सामुदायिक पुलिसिंग को लेकर लोहरदगा पुलिस अब सक्रिय हो चुकी है. लोहरदगा एसपी प्रियंका मीणा ने सुदूरवर्ती नक्सल प्रभावित या कहें कि नक्सलियों के गढ़ में पहुंचकर ग्रामीणों के साथ घंटों बिताए. एसपी ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुनने का काम किया. उनके बीच आवश्यक सामग्रियों का वितरण भी किया.

Last Updated : Jan 4, 2021, 4:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details