झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड सरकार के 2 मंत्री और राज्यसभा सांसद पहुंचे लोहरदगा, अधिकारियों के साथ की बैठक - Finance Minister Rameshwar Oraon

लोहरदगा में मीडिया से बात करते हुए स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से कहा कि हिंदपीढ़ी में मेडिकल टीम को रोकना देशद्रोह जैसा अपराध है. मेडिकल टीम और कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर काम कर रहे लोगों के साथ मित्रवत व्यवहार करना चाहिए. जो लोग इस प्रकार की घटना कर रहे हैं वे देशद्रोह जैसा अपराध कर रहे हैं.

Review meeting on corona virus in Lohardaga
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता

By

Published : Apr 14, 2020, 4:02 PM IST

लोहरदगा: मंगलवार को वित्त एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता और राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू लोहरदगा पहुंचे. राज्य सरकार के दोनों मंत्रियों और राज्यसभा सांसद ने जिला परिषदन में जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने को लेकर तैयारियों और तमाम व्यवस्थाओं की समीक्षा की.

देखिए पूरी खबर

मेडिकल टीम को रोकना देशद्रोह

मीडिया से बात करते हुए स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि हिंदपीढ़ी में मेडिकल टीम को रोकना देशद्रोह जैसा अपराध है. मेडिकल टीम और कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर काम कर रहे लोगों के साथ मित्रवत व्यवहार करना चाहिए. जो लोग इस प्रकार की घटना कर रहे हैं वे देशद्रोह जैसा अपराध कर रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग जाति-धर्म के चश्मे से इसे देख रहे हैं, उनसे भी सरकार कड़ाई से निपटेगी. किसी भी स्थिति में समाज को जाति और धर्म में बांटने नहीं दिया जाएगा.

केंद्र सरकार के साथ राज्य सरकार

मंत्री ने कहा कि झारखंड सरकार केंद्र सरकार के लॉकडाउन के फैसले के साथ है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि केंद्र सरकार जो फैसला लेगी, झारखंड सरकार उस फैसले के साथ चलेगी. जहां तक तैयारियों और व्यवस्थाओं की बात है तो गठबंधन की सरकार आम जनता के हितों को लेकर पूरी तरह से समर्पित होकर काम कर रही है. हम सभी तैयारियों को लेकर पूरी तरह से संकल्पित हैं.

ये भी पढे़ं:रांची के हिंदपीढ़ी में कोरोना संदिग्ध को लाने गई स्वास्थ्य विभाग की टीम, लौटी बैरंग

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से हुई बात

मंत्री ने देश के स्वास्थ्य मंत्री के साथ पिछले दिनों हुई बातचीत पर कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने उन्हें स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर कई अहम बातों का भरोसा दिलाया है. कुछ एक बात रह गए हैं, जिसको लेकर दोबारा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से बात हुई है. अभी तक की बातें सकारात्मक रही है. लोहरदगा में समीक्षा बैठक को लेकर मंत्री ने कहा कि यहां अभी तक कोरोना वायरस का संक्रमण नहीं फैला है, आने वाले समय में हम वर्तमान स्थिति को और बेहतर करने को लेकर तैयारियों की समीक्षा कर रहे हैं. झारखंड में 20 अप्रैल के बाद कुछ जिलों में राहत देने के विषय पर मंत्री ने कहा कि यह फैसला लेना मुख्यमंत्री का काम है. इसके लिए मुख्यमंत्री सभी मंत्रियों के साथ आवश्यक विचार-विमर्श कर निश्चित रूप से जल्द ही स्थिति को स्पष्ट करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details