झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

RSS हिंदू और मुस्लिम की सोच रखती है, जबकि कांग्रेस देश की सोच रखती है: रामेश्वर उरांव - रामेश्वर उरांव

जनसंख्या नियंत्रण को लेकर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर रामेश्वर उरांव ने किया पलटवार. कहा- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से सिर्फ अल्पसंख्यकों पर जनसंख्या नियंत्रण लागू करने की बात कही जाती है. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सदस्य हिंदू और मुस्लिम की सोच रखते हैं.

RSS chief Mohan Bhagwat, Rameshwar Oraon, Rashtriya Swayamsevak Sangh, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, रामेश्वर उरांव, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ
मंत्री रामेश्वर उरांव

By

Published : Feb 22, 2020, 4:51 PM IST

लोहरदगा: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत के रांची आगमन के मौके पर उनके जनसंख्या नियंत्रण को लेकर दिए गए बयान पर झारखंड सरकार के मंत्री और लोहरदगा के विधायक डॉ. रामेश्वर उरांव ने पलटवार किया है. रामेश्वर उरांव ने आरएसएस प्रमुख के बयान पर आश्चर्य जताया है.

देखें पूरी खबर

'आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत पर पलटवार'

बता दें कि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने जनसंख्या नियंत्रण की आवश्यकता पर बल दिया था. इस मामले में झारखंड सरकार के वित्त एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव ने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण होना चाहिए. वर्तमान की आवश्यकता भी यही है कि जनसंख्या नियंत्रण के माध्यम से हम परिस्थितियों को नियंत्रित करें. आज जनसंख्या नियंत्रण की वजह से ही देश में विकास भी प्रभावित हो रहा है. जनसंख्या तेजी से बढ़ रही है और संसाधन हमारे पास सीमित हैं.

ये भी पढ़ें-नमस्ते ट्रंप : दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम मोटेरा में जुटेंगे 1.25 लाख लोग, जानें क्या है खासियत

'कांग्रेस पहले से ही जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर गंभीर'

रामेश्वर उरांव ने कहा कि वे जनसंख्या नियंत्रण का समर्थन करते हैं, पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की इस मामले में विचारधारा बिल्कुल अलग है. जनसंख्या नियंत्रण को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से सिर्फ अल्पसंख्यकों पर जनसंख्या नियंत्रण लागू करने की बात कही जाती है. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सदस्य हिंदू और मुस्लिम की सोच रखते हैं, जबकि हम देश की सोच रखते हैं. देश के हित में भी सभी को सोचना चाहिए. कांग्रेस पहले से ही जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर गंभीर रही है. परिवार नियोजन कार्यक्रम इसी का हिस्सा है.

ये भी पढ़ें-जमशेदपुर 80 फीट गहरी खाई में गिरा पुलिस वाहन, हादसे में 6 जवान घायल

'जनसंख्या नियंत्रण कानून सभी पर लागू होना चाहिए'

उन्होंने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण कानून सभी पर लागू होना चाहिए. सिर्फ किसी एक जाति या धर्म पर इसे लागू नहीं किया जाना चाहिए. रामेश्वर उरांव भंडरा प्रखंड में एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे हुए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details