लोहरदगाः झारखंड में महागठबंधन की सरकार बननी तय है. चुनाव परिणाम को देखते हुए महागठबंधन के घटक दलों में उत्साह देखने को मिल रहा है. वहीं, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने झारखंड में महागठबंधन को मिली जीत पर खुशी जाहिर की है.
महागठबंधन को मिली जीत पर रामेश्वर उरांव ने कहा- यह झारखंड की जनता की जीत - लोहरदगा कांग्रेस प्रत्याशी
लोहरदगा में महागठबंधन प्रत्याशी और प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने जीत पर खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा है कि यह जीत जनता की है.
मिठाई खिलाते रामेश्वर उरांव
ये भी पढ़ें-शुरूआती रुझान के बाद जश्न में डूबे महागठबंधन कार्यकर्ता, कर रहे आतिशबाजी
रामेश्वर उरांव ने कहा कि ये झारखंड की जनता की जीत है. भाजपा की रघुवर सरकार से जनता त्रस्त थी. इसी का परिणाम है कि जनता ने आज पूर्ण बहुमत के साथ महागठबंधन को राज्य सौंप दिया है.