झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जेपीएससी और पेट्रोल-डीजल के मूल्य में कमी पर रारः राज्यसभा सांसद धीरज साहू बीजेपी पर हुए हमलावर - Politics over JPSC result in Jharkhand

जेपीएससी और पेट्रोलियम पदार्थों के मूल्य में कमी को लेकर झारखंड में लगातार सियासी बयानबाजी हो रही है. इस बार राज्यसभा सांसद धीरज साहू बीजेपी पर हमलावर हुए हैं.

rajya-sabha-mp-dhiraj-sahu-targeted-bjp-on-jpsc-and-petrol-diesel-price-issue
राज्यसभा सांसद धीरज साहू

By

Published : Nov 7, 2021, 3:35 PM IST

Updated : Nov 7, 2021, 3:42 PM IST

लोहरदगा: झारखंड लोक सेवा आयोग के पीटी परीक्षा परिणाम को लेकर विवाद गहराता जा रहा है. पक्ष और विपक्ष दोनों एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. दूसरी ओर पेट्रोलियम पदार्थों के मूल्य में केंद्र सरकार की ओर से दी गयी राहत को लेकर भी राजनीति तेज हो चुकी है. दोनों ही मामलों में राज्यसभा सांसद और कांग्रेस के दिग्गज नेता धीरज प्रसाद साहू ने बीजेपी पर हमला बोला है.

इसे भी पढ़ें- JPSC Controversy: सिविल सेवा पीटी रिजल्ट में गड़बड़ी को लेकर विवाद जारी, परीक्षा रद्द करने की मांग

झारखंड लोक सेवा आयोग के परीक्षा परिणाम और पेट्रोलियम पदार्थों के मूल्य में की गई कमी को लेकर राज्यसभा सांसद और कांग्रेस के दिग्गज नेता धीरज प्रसाद साहू ने भाजपा और केंद्र सरकार पर ही हमला बोला है. उन्होंने दोनों मामलों को लेकर विपक्ष को कटघरे में खड़ा किया है.

देखें पूरी खबर

जेपीएससी के मुद्दे पर सीएम से मिलेंगे- धीरज साहू

लोहरदगा में राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि झारखंड लोक सेवा आयोग की परीक्षा परिणाम को लेकर विवाद उत्पन्न किया जा रहा है. भारतीय जनता पार्टी को पहले अपने दिनों को याद करना चाहिए, उन्हें यह नहीं भूलना चाहिए कि झारखंड में ज्यादातर समय तक उनकी सरकार रही थी. सांसद ने जेपीएससी परीक्षा परिणाम को लेकर आश्वस्त करते हुए कहा है कि वो जेपीएससी के मुद्दे को लेकर मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगे, इस मुद्दे पर उनसे बात करते हुए समस्या का हल निकालने का प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा कि वो कभी नहीं चाहते हैं कि किसी भी अभ्यर्थी का भविष्य, मेहनत और उनके अधिकार के साथ खिलवाड़ हो.


पेट्रोलियम पदार्थों के मूल्य में कमी को बताया साजिश
पेट्रोल-डीजल की कीमत में केंद्र की ओर से दी गयी राहत लेकर झारखंड में सियासी उबाल है. इसको लेकर राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने कहा है कि पेट्रोलियम पदार्थों की मूल्य में कमी एक सोची समझी साजिश है. पिछली बार जब यूपी में चुनाव था तो केंद्र सरकार ने नोटबंदी कर दी थी, नोटबंदी इस वजह से किया गया था कि विपक्ष कमजोर हो जाए. इस बार भी सोची समझी साजिश के तहत चुनाव को लेकर पेट्रोलियम पदार्थों के मूल्य में कमी की गई है.

इसे भी पढ़ें- पेट्रोल-डीजल के दाम पर पॉलिटिक्स अनलिमिटेडः बीजेपी की मांग पर कांग्रेस का पलटवार

उन्होंने कहा कि यह भी याद करना चाहिए कि जब क्रूड ऑयल की कीमत अधिक थी, तब भी यूपीए सरकार में पेट्रोलियम पदार्थों की कीमत कम थी. जबकि अभी क्रूड ऑयल की कीमत कम है, इसके बावजूद कई स्थानों में पेट्रोलियम पदार्थों की कीमत उछाल पर है. भाजपा शासित राज्यों में ही पेट्रोलियम पदार्थों के मूल्य में कमी की गई है. यह सब कुछ सोची समझी साजिश के तहत किया जा रहा है. जनता सब कुछ जानती और समझती है, वह सब कुछ देख रही है.

Last Updated : Nov 7, 2021, 3:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details