लोहरदगा: नरेंद्र मोदी सरकार के आठ साल पूरे होने पर भारतीय जनता पार्टी उत्सव मना रही है. लेकिन विपक्षी पार्टियां बीजेपी के इन आठ सालों के शासनकाल को विफल बताते हुए निंदा कर रही है. राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार के आठ सालों में देश में विकास नहीं हुआ, बल्कि विनाश हुआ है.
राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने कहा- मोदी सरकार के आठ साल में देश विनाश की ओर गया
राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने कहा कि केंद्र में बीजेपी के आठ साल पूरा होने पर उत्सव मनाया जा रहा है. लेकिन हकीकत यह है कि मोदी सरकार में जनता त्रस्त है.
यह भी पढ़ेंःसांसद धीरज साहू ने कहा- बीजेपी की सरकार में जनता के पैसे की हुई बर्बादी, मोमेंटम झारखंड की हो जांच
राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने कहा है कि बीजेपी उत्सव मना रही है. लेकिन सच्चाई यह है कि इन आठ सालों में देश विनाश की ओर चला गया है. उन्होंने कहा कि महंगाई चरम पर है, पेट्रोल-डीजल के साथ-साथ रसोई गैस की कीमत दिन प्रतिदिन बढ़ रही है. आम जनता बढ़ती महंगाई से त्रस्त है. इसके बावजूद केंद्र की बीजेपी सरकार महंगाई को नियंत्रित करने में नाकाम है. जनता की समस्याओं को लेकर कोई गंभीरता नहीं दिख रही है.
राज्यसभा सांसद ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी की इस विफलता को जनता याद रखेगी और एक दिन जवाब जरूर देगी. उन्होंने कहा कि वह वक्त भी आएगा, जब भाजपा को जनता जवाब देगी. भारतीय जनता पार्टी के शासन व्यवस्था से जनता त्रस्त हो चुकी है. आज आम आदमी अपने भविष्य को लेकर चिंतित है. उन्होंने कहा कि भाजपा के शासनकाल में जनता बेहाल है.