झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

माओवादियों के नाम पर निजी प्रैक्टिशनर को धमकी, मांगी गई 5 लाख रुपए की लेवी - Private practitioner threatened in the name of Maoists

लोहरदगा जिले में माओवादियों के नाम पर एक निजी प्रैक्टिशनर से 5 लाख रुपए की लेवी मांगने का मामला सामने आया है. इस घटना से निजी प्रैक्टिशनर का पूरा परिवार दहशत में है.

दहशत में है निजी प्रैक्टिशनर का परिवार

By

Published : Sep 5, 2019, 12:25 PM IST

लोहरदगा:जिले में माओवादियों के नाम पर दहशत फैलाने का मामला सामने आया है. किस्को थाना अंतर्गत नावाडीह गांव निवासी निजी प्रैक्टिशनर सूरजबलि प्रजापति से माओवादियों के नाम पर 5 लाख रुपए की लेवी मांगी गई है. इस घटना से निजी प्रैक्टिशनर का पूरा परिवार दहशत में है.

देखें पूरी खबर

क्या है पूरी घटना
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि किस्को थाना क्षेत्र के नावाडीह गांव में सूरजबलि प्रजापति को 1 सितंबर को माओवादियों के नाम से एक फोन आया. फोन करने वाले ने खुद को माओवादी संगठन का सदस्य बताया. उसने 5 लाख रुपए लेवी के रूप में मांग करते हुए रुपए पेशरार पहुंचाने को कहा. वहीं पैसे नहीं पहुंचाने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी.

यह भी पढ़ें-लोहरदगा में स्कूल के प्रिंसिपल की दरिंदगी, दो बच्चों को बुरी तरह पीटा


पुलिस को किया है सूचित
घटना को लेकर निजी प्रैक्टिशनर सूरजबलि प्रजापति ने किस्को थाना पुलिस को सूचित किया है. किस्को थाना पुलिस की ओर से निजी प्रैक्टिशनर को भरोसा दिलाया गया है कि उनके परिवार को कुछ भी नहीं होगा. इस नंबर से पहले भी पुलिस को शिकायत मिली है. पुलिस मामले में नजर बनाए हुए है.


गांव छोड़कर जाने को तैयार है परिवार
इस घटना से सूरजबलि प्रजापति का परिवार काफी दहशत में है. परिवार के सभी सदस्य गांव छोड़कर जाने को तैयार हैं. हालांकि ग्रामीणों ने परिवार के सदस्यों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया, जिसके बाद परिवार गांव रूकने को तैयार हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details