झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लोहरदगा में चलेगा सुदर्शन चक्र, होगा असुरी शक्तियों का नाश: सीएम6

मुख्यमंत्री ने सभी कार्यकर्ताओं से कहा कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर पूरी तरह से तैयार हो जाएं. एक-एक घर तक पहुंचकर कार्यक्रम की जानकारी देने के साथ ही भाजपा के लोहरदगा लोकसभा सीट के प्रत्याशी सुदर्शन भगत की जीत को लेकर भी मतदाताओं से बात करें. मुख्यमंत्री ने बैठक के बाद कहा कि 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोहरदगा आ रहे हैं. यहां से वो झारखंड में चुनावी जनसभा का आगाज करेंगे.

रघुवर दास, मुख्यमंत्री झारखंड

By

Published : Apr 17, 2019, 5:55 PM IST

लोहरदगा: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बुधवार को शीला अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर में लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र के भाजपा और आजसू कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने आगामी 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोहरदगा में प्रस्तावित चुनावी जनसभा को लेकर समीक्षा की.

वीडियो में देखें पूरी खबर

बैठक में मुख्यमंत्री ने सभी कार्यकर्ताओं से कहा कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर पूरी तरह से तैयार हो जाएं. एक-एक घर तक पहुंचकर कार्यक्रम की जानकारी देने के साथ ही भाजपा के लोहरदगा लोकसभा सीट के प्रत्याशी सुदर्शन भगत की जीत को लेकर भी मतदाताओं से बात करें. मुख्यमंत्री ने बैठक के बाद कहा कि 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोहरदगा आ रहे हैं. यहां से वो झारखंड में चुनावी जनसभा का आगाज करेंगे.

यह लोहरदगा की जनता के लिए बड़े सौभाग्य की बात है. यहां पर सुदर्शन चक्र शुरू होगा जो राज्य में विकास को प्रभावित करने वाली आसुरी शक्तियों का नाश करेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि हम झारखंड में सभी 14 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल करेंगे. विकास और सुरक्षा के क्षेत्र में किए गए काम की वजह से जनता हमें भारी मतों से जीत दिलाएगी. सीएम ने कहा कि इस बार का नारा 400 के पार है. हम हर हाल में चुनाव में जीत हासिल करके रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details