झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Lohardaga Crime News: बिना किसी कारण के वृद्ध की हत्या, सिर को धड़ से कर दिया अलग, हत्यारा चढ़ा पुलिस के हत्थे

लोहरदगा में एक वृद्ध की सिर कटी लाश मिलने के मामले का पुलिस ने पूरी घटना का खुलासा कर लिया है. आरोपी को पकड़ लिया गया है. हत्या में इस्तेमाल सामान भी बरामद कर लिया गया है. हालांकि, आरोपी पुलिस को हत्या के कारण के बारे में कुछ भी नहीं बता पा रहा है.

headless dead body found in Lohardaga
headless dead body found in Lohardaga

By

Published : May 24, 2023, 3:38 PM IST

गौतम कुमार, थाना प्रभारी, भंडरा

लोहरदगा:कहते हैं हर अपराध के पीछे कोई ना कोई कारण होता है, किसी स्त्री, जमीन या पैसे के कारण ज्यादातर हत्याएं जैसे अपराध की घटनाएं होती हैं. ऐसे ही लोहरदगा में एक हत्या के पीछे जब पुलिस ने कारण तलाशने की कोशिश की तो हैरान रह गई. बिना किसी कारण के एक युवक ने एक वृद्ध के सिर को उसके धड़ से अलग कर दिया. यही नहीं उसने सिर को एक पेड़ के ऊंचे तने में ले जाकर छिपा दिया. पुलिस ने पूछताछ की तो आरोपी हत्या के पीछे का कोई कारण नहीं बता पा रहा.

यह भी पढ़ें:Lohardaga News: लोहरदगा में सिर कटी लाश मिलने से लोगों में दहशत, पुलिस जांच में जुटी

बड़ी मुश्किल से आरोपी तक पहुंची पुलिस: मामला लोहरदगा जिले के भंडरा थाना क्षेत्र का है, जहां पझरी गांव के पास पिछले दिन एक वृद्ध का सिर कटा शव बरामद हुआ था. घटनास्थल से सिर गायब था. भंडरा थाना क्षेत्र के धोबाली गांव निवासी जूबी उरांव (65 वर्ष) की हत्या हुई थी. मृतक के पुत्र ने कपड़ों और जूतों के आधार पर मृतक की पहचान की थी.

इसके बाद पुलिस सिर कटी लाश को लेकर लगातार 24 घंटे तक सर्च ऑपरेशन चलाती रही, लेकिन, पुलिस को कहीं भी कामयाबी नहीं मिल पा रही थी. इसी बीच पुलिस ने अपने गुप्तचरों को एक्टिवेट कर दिया. गांव-गांव में पुलिस के गुप्तचर पता लगाने की कोशिश कर रहे थे. इसी बीच पुलिस को भनक लगी कि भंडरा थाना क्षेत्र के नौडीहा छोटकी टोली गांव निवासी बिरसा उरांव के पुत्र सुरेंद्र उरांव को संदेहास्पद स्थिति में कुछ लोगों ने देखा था. पुलिस की टीम ने सुरेंद्र के घर में छापेमारी की तो वहां पर एक कार्टून बॉक्स और एक प्लास्टिक का तिरपाल मिला. साथ ही हत्या में इस्तेमाल टांगी और खुरपी भी बरामद किया गया, जो खून से सना हुआ था.

आरोपी ने अपना अपराध कुबूल किया:इसके बाद पुलिस ने सुरेंद्र को पकड़कर पूछताछ की तो उसने हत्या की बात को कुबूल कर लिया. साथ ही पुलिस को बताया कि उसने घर के पास ही एक पेड़ की ऊंची डाल पर सिर को छिपा कर रखा है. जिसके बाद पुलिस ने पेड़ की डाल से छिपाकर रखे गए उस सिर को बरामद कर लिया. हालांकि पुलिस बार-बार युवक से पूछताछ करती रही, लेकिन उसने हत्या के कारण को लेकर कोई भी जवाब नहीं दिया. उसने कहा कि मुझे भी नहीं पता कि मैंने यह हत्या क्यों की है. पुलिस हत्या की इस घटना से हैरान है. फिलहाल, आरोपी युवक को जेल भेजा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details