झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

नक्सलियों के खिलाफ लोहरदगा पुलिस का अभियान जारी, पेशरार के जंगल में बने कई बंकर किए ध्वस्त

भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के खिलाफ लोहरदगा पुलिस का अभियान लगातार जारी है. इसी कड़ी में शुक्रवार को पेशरार थाना क्षेत्र के जंगलों में अभियान में पुलिस ने नक्सलियों का बंकर ध्वस्त किया.

police-destroyed-naxalites-bunker-in-lohardaga
लोहरदगा पुलिस

By

Published : Mar 4, 2022, 9:47 PM IST

Updated : Mar 4, 2022, 9:56 PM IST

लोहरदगा: भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के खिलाफ लोहरदगा पुलिस का अभियान लगातार जारी है. पुलिस नक्सलियों की तलाश में जंगल के चप्पे-चप्पे में सर्च ऑपरेशन चला रही है. इस दौरान अब तक पुलिस को नक्सलियों के खिलाफ काफी सफलता मिली है. फिर एक बार पुलिस में सर्च ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों के बंकर ध्वस्त किया है. जहां नक्सलियों के उपयोग के सामान बरामद किए गए.

इसे भी पढ़ें- Video: बम के धमाकों से थर्रा उठा लोहदगा का जंगल, नक्सलियों के नापाक मंसूबे हुए नाकाम


भाकपा माओवादी के रीजनल कमांडर और 15 लाख के इनामी दुर्दांत नक्सली रविंद्र गंझू के दस्ता को खत्म करने को लेकर सुरक्षा बलों द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है. रविंद्र गंझू के दस्ता में फिलहाल छह सदस्य बचे हुए हैं. जिनकी तलाश को लेकर लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. लोहरदगा पुलिस ने भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के खिलाफ अभियान को जारी रखा है. इस दौरान लोहरदगा जिला के सुदूरवर्ती पेशरार थाना क्षेत्र के जंगलों में सुरक्षा बल के जवान लगातार सर्च अभियान चला रहे हैं.

देखें वीडियो

इस अभियान के दौरान जंगलों की सतर्कता से जांच की जा रही है. पुलिस और सुरक्षा बल के जवान यह प्रयास है कि नक्सलियों के ज्यादा से ज्यादा बंकरों को ध्वस्त किया जाएं. साथ ही नक्सलियों द्वारा छिपाकर रखे गए सामान को बरामद किया जाए. आइईडी से बचते हुए सतर्कता के साथ अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान सुरक्षा बलों ने नक्सलियों का कई सामान बरामद किया गया है. बरामद सामान में नक्सली पिट्ठू, कपड़ा, नक्सली साहित्य, पर्चा शामिल है. विस्फोटक से जुड़े कुछ सामानों की बरामदगी भी होने की बात कही जा रही है. जिसा जंगल में नष्ट किए जाने की बात सामने आ रही है.

Last Updated : Mar 4, 2022, 9:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details