झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर अपराधी, कई मामलों में थी तलाश - झारखंड समाचार

लोहरदगा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. कई मामलों में वांछित शातिर अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

पुलिस की गिरफ्त में अपराधी

By

Published : May 5, 2019, 1:35 PM IST

लोहरदगा: उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक कार्यालय के साथ-साथ पुलिस अधीक्षक आवास से कुछ ही कदमों की दूरी पर एक अपराधी को देसी कट्टा, जिंदा कारतूस, दो मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल के साथ पुलिस ने उस समय धर दबोचा जब वह अपराधी हत्या के लिए अपने शिकार का इंतजार कर रहा था.

देखें पूरी खबर

पुलिस की इस कार्रवाई से एक बड़ी घटना टल गई. गिरफ्तार अबारिक अंसारी के भाई को लोहरदगा पुलिस ने शनिवार को ही मोटरसाइकिल चोरी के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा है. अपराधी लोहरदगा जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में कुल 5 कांडों में वांछित था. जिसमें चोरी, लूटपाट, शस्त्र अधिनियम, मारपीट सहित कई गंभीर अपराधों में पुलिस को अपराधी की तलाश थी.

ये भी पढ़ें -तूल पकड़ रहा प्रदीप यादव का मामला, कांग्रेस ने कहा- दोषियों पर हर हाल में हो कार्रवाई

बताया जा रहा है कि अपराधी डीसी और एसपी कार्यालय से कुछ ही दूरी पर स्थित समाहरणालय मैदान में मोटरसाइकिल खड़ा कर एक व्यक्ति का इंतजार कर रहा था. जैसे ही वह व्यक्ति यहां पर पहुंचता वैसे ही वह हत्या की घटना को अंजाम देकर फरार हो जाता. इससे पहले ही पुलिस की गश्ती टीम सदर थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक जय प्रकाश राणा के नेतृत्व में वहां पर पहुंच गई.

पुलिस ने उस अपराधी को बुलाकर पूछताछ करने की कोशिश की तो वह भागने लगा. जिसके बाद सदर थाना के मुंशी आरक्षी बलभद्र कुमार, सुधांशु शेखर, मुकेश कुमार शर्मा सहित अन्य ने खदेड़ कर अपराधी को धर दबोचा. पुलिस के लिए यह बड़ी सफलता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details